MP Morning News: CM डॉ. मोहन का दिल्ली दौरा, पांढुर्णा में हनुमान मंदिर में करेंगे पूजा, प्रदेश के 32 हजार स्थायी कर्मचारियों की हड़ताल

राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। 23 March MP Morning News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज पांढुर्ना के दौरे पर रहेंगे। उससे पहले सीएम 12.30 बजे बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचेगे। जहां भोजपुरी समाज के कार्यक्रम में शामिल होंगे। बिहार दिवस के उपलक्ष्य में एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। 1.40 बजे स्टेट हैंगर भोपाल से पांढुर्णा के हेलीपैड जामसांवली पहुंचेंगे। 3.05 बजे राजना गांव के आनंद धाम आश्रम जाएंगे।
हनुमान मंदिर में पूजा, दिल्ली दौरा
सीएम डॉ. मोहन यादव इसके बाद 4.05 बजे जामसांवली हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद मंचीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 5.15 बजे जामसांवली हेलीपेड से रवाना होने के बाद 6.20 बजे भोपाल लौटेंगे। इसके बाद 7.35 बजे नई दिल्ली पहुंचेंगे। जहां स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।
32 हजार स्थायी कर्मचारी हड़ताल पर
मध्य प्रदेश में आज 32,000 स्थायी कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। सातवें वेतनमान का तत्काल लाभ देने, दैनिक वेतन भोगियों का नियमितीकरण करने और अंशकालिक कर्मचारियों को कलेक्टर रेट पर वेतन देने की मांग पर कर्मचारी आंदोलनरत हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H