MP TOP NEWS TODAY: विधानसभा में गूंजा संविदाकर्मियों का मुद्दा, चारा घोटाले की तर्ज पर धान घोटाला, भाजपा जिला अध्यक्ष के खिलाफ FIR, रेप पीड़ित बच्ची की पहचान उजागर करने पर हाईकोर्ट का नोटिस, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें


MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज शुक्रवार 21 मार्च को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

चारा घोटाले की तर्ज पर MP में धान घोटाला

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) में चारा घोटाले की तर्ज पर एक और बड़े घोटाले का खुलासा हुआ है। जिसमें कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने बड़ी कार्रवाई की है। जिला प्रशासन ने नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक समेत 74 लोगों के खिलाफ 12 थानों में FIR दर्ज की गई है। पढ़ें पूरी खबर

विधानसभा में गूंजा संविदाकर्मियों का मुद्दा

मध्य प्रदेश विधानसभा में संविदाकर्मियों का मुद्दा गूंजा। कांग्रेस विधायक ने प्रदेश सरकार से सवाल पूछा। उन्होंने कहा कि रिटायरमेंट के ऊपर सामाजिक सुरक्षा के लिए सरकार के पास क्या प्लान ? वहीं इस सवाल के जवाब पर मंत्री कृष्णा गौर ने जवाब दिया है। पढ़ें पूरी खबर

भाजपा जिला अध्यक्ष के खिलाफ FIR

 मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले में भाजपा जिला अध्यक्ष चमरू सिंह नेताम के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। आरोप है कि उन्होंने मुख्यमंत्री के काफिले में घुसने की कोशिश की और पुलिस कर्मी के साथ गाली गलौज और धक्का-मुक्की की। 20 मार्च को मुख्यमंत्री का डिंडोरी जिला के बालपुर आगमन हुआ था. पढ़ें पूरी खबर

रेप पीड़ित बच्ची की पहचान उजागर करने पर हाईकोर्ट का नोटिस

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने रेप पीड़ित माइनर बच्ची की आइडेंटिटी क्लोज करने के मामले में सख्त रूप अपनाते हुए डीजीपी, जबलपुर कलेक्टर, एसपी जबलपुर, डीईओ और टीआई को नोटिस जारी कर मामले में चार सप्ताह के अंदर जवाब मांगा है।  बच्ची की आइडेंटिटी डिस्क्लोज होने पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। कोर्ट ने पूछा कि आखिर कैसे रेप पीड़िता की पहचान उजागर कर दी गई। पढ़ें पूरी खबर

तहसीलदार पर नामांतरण के लिए 50 हजार मांगने का आरोप

एक तरफ जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव नामांतरण में हो रहे भ्रष्टाचार और आमजन की  परेशानी को देखते हुए तुंरत जमीन संबंधी नामांतरण करने के आदेश देते हैं। वहीं आमजन आज भी परेशानी का सामना कर रहे है और तहसीलदार के चक्कर लगा रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर

महाराजा छत्रसाल यूनिवर्सिटी कुलपति की विवादित टिप्पणी

महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो. शुभा तिवारी पर मां सीता पर विवादित टिप्पणी की है। महिला कुलपति ने ओरछा में सीता माता को फेमिनिस्ट बताया। साथ ही राम को भगवान मानने से इनकार कर दिया। भावनाएं आहत होने पर छात्र संगठन ABVP उग्र हो गया और जमकर प्रदर्शन किया। पढ़ें पूरी खबर

हत्या के प्रयास के आरोपी अक्षय बम को पुलिस सुरक्षा

 भाजपा नेता अक्षय बम को पुलिस सुरक्षा मिलने पर कांग्रेस ने विरोध जताया है। कांग्रेस नेता गिरीश जोशी और विवेक खंडेलवाल ने आरोप लगाया कि अक्षय बम पर हत्या के प्रयास समेत गंभीर धाराओं में मामला दर्ज होने के बावजूद उसे पुलिस सुरक्षा दी जा रही है। पढ़ें पूरी खबर

MP में शुरू हुआ स्वच्छता का इम्तिहान

मध्य प्रदेश में स्वच्छता को लेकर इम्तिहान शुरू हो चुके हैं। स्वच्छ सर्वेक्षण-2025 के लिए सर्वेक्षण की टीम आज भोपाल पहुंच गई है। जो अब राजधानी में नगर निगम के दावों को अपनी कसौटी पर परखेगी। इस बार का मुकाबला थोड़ा ज्यादा सख्त होने वाला है। क्योंकि टीम को अगर सड़क पर एक पन्नी भी मिली, तो वो नंबर कटवा सकती है। उतना ही नहीं नेगेटिव मार्किंग ने भी निगम की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। पढ़ें पूरी खबर

MP में बेटे नहीं अब बेटियों की चाह: गोद लेने वाले पैरेंट्स की पहली पसंद लड़कियां

मध्य प्रदेश में में बच्चे गोद लेने वाले पैरेंट्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है। खास बात यह है कि गोद लेने वाले दंपतियाें की पहली प्राथमिकता लड़का नहीं, बल्कि लड़कियां है। सबसे ज्यादा लड़कियां ही गोद ली गई हैं। महिला एवं बाल विकास और बाल आयोग की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। पढ़ें पूरी खबर   

44 मिनट तक पति की मौत का देखती रही तमाशा: इंस्टा पर लाइव आकर युवक ने किया था सुसाइड

 बहुचर्चित अतुल सुभाष लाइव आत्महत्या कांड जैसा एक और मामला निकल कर सामने आया हैं। एक युवक सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पेज में लाइव आकर सुसाइड कर लिया। उस दौरान पत्नी भी लाइव में आकर 44 मिनट तक तमाशा देखती रही, लेकिन पति को रोकने प्रयास नहीं किया। पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *