‘CM हेल्पलाइन नहीं धमकी हेल्पलाइन’, कांग्रेस MLA ने सदन में उठाया शिकायतों का मुद्दा, कहा- जनता को दिनभर थाने में बैठाकर रखती है पुलिस


सुधीर दंडोतिया, भोपाल। MP Budget Session 2025: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) विधानसभा (Assembly) में आज सीएम हेल्पलाइन (CM Helpline) का मुद्दा उठा। कांग्रेस विधायक (Congress MLA) विजय चौरे (Vijay Chaure) ने प्रश्नकाल (Question Hour) में सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का मुद्दा उठाया। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन को धमकी हेल्पलाइन बताया।

कांग्रेस विधायक ने कहा- यह सीएम हेल्पलाइन नहीं धमकी हेल्पलाइन

विजय चौरे ने सदन में कहा, “अधिकारी जनता को धमकी देते हैं। यह सीएम हेल्पलाइन नहीं धमकी हेल्पलाइन है। पुलिस वाले जनता को थाने में दिन भर बैठाकर रखते हैं।” उन्होंने जिलों में समिति बनाने और उसमें जन प्रतिनिधि को शामिल करने की मांग की। उन्होंने कहा, “यह अच्छी योजना है लेकिन इसकी मॉनिटरिंग होनी चाहिए।”

मंत्री ने दिया जवाब

कांग्रेस विधायक के सवाल पर मंत्री राधा सिंह ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि सदन 5 लाख 64 हजार 440 शिकायत दर्ज है। राजस्व विभाग की 96 हजार 727 लाख शिकायत लंबित है। 98% शिकायतों का निराकरण हो चुका है। स्वयं मुख्यमंत्री इसकी समीक्षा करते हैं।

विधानसभा सत्र का आठवां दिन

बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा बजट सत्र का आज शुक्रवार को आठवां दिन रहा। सदन में संविदाकर्मियों का भी मुद्दा उठाया गया। विधानसभा में कांग्रेस विधायक नितेंद्र सिंह ने प्रश्नकाल में सवाल पूछा। उन्होंने कहा कि संविदा कर्मी के रिटायरमेंट के ऊपर सामाजिक सुरक्षा के लिए सरकार के पास क्या प्लान ? कांग्रेस विधायक के सवाल पर मंत्री कृष्णा गौर ने जवाब दिया हैं। उन्होंने कहा कि दो से तीन महीने में प्रदेश सरकार प्लान बना लेगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *