भाजपा जिला अध्यक्ष के खिलाफ FIR: कांस्टेबल को वर्दी उतरवाने की दी धमकी, जानिए पूरा मामला 


दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले में भाजपा जिला अध्यक्ष चमरू सिंह नेताम के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। आरोप है कि उन्होंने मुख्यमंत्री के काफिले में घुसने की कोशिश की और पुलिस कर्मी के साथ गाली गलौज और धक्का-मुक्की की। 20 मार्च को मुख्यमंत्री का डिंडोरी जिला के बालपुर आगमन हुआ था,इसी दौरान सीएम के काफिले में जबरन घुस रहे भाजपा जिला अध्यक्ष के वाहन को रोकने पर ड्यूटी में तैनात आरक्षक के साथ गाली गलौज करते हुए धक्का मुक्की तक करने का मामला सामने आया है। इसकी लिखित शिकायत आरक्षक ने शाहपुर थाना में की हैं। शिकायत में उल्लेख है कि वाहन रोकने पर आग बबूला हुए भाजपा जिला अध्यक्ष  द्वारा आरक्षक को वर्दी तक उतरवा लेने की धमकी दी गई। 

READ MORE: Mandla Encounter Case:  कथित एनकाउंटर के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, दोषियों पर कार्रवाई की मांग    

डिंडोरी भाजपा जिला अध्यक्ष चमरू सिंह पर दर्ज हुई FIR 

आरक्षक का शिकायत पत्र में आरोप है कि जिला अध्यक्ष इतने पर भी नहीं रुके। उन्होंने वाहन रोकने वाले आरक्षक के साथ गाली गलौज कर धक्का मुक्की भी कर दी। इस दौरान उनके साथी भी साथ में थे। पीड़ित आरक्षक हेमंत कुमार मरावी (30) ने शाहपुर थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शाहपुर थाने में भाजपा जिला अध्यक्ष चमरू सिंह नेताम के खिलाफ लोक सेवक को शासकीय कार्य में बाधा डालने, उस पर हमला कर चोट पहुंचाने, गाली गलौज सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

READ MORE: विधानसभा में गूंजा संविदाकर्मियों का मुद्दा: कांग्रेस ने सरकार से पूछा- रिटायरमेंट पर सामाजिक सुरक्षा के लिए क्या है प्लान ? मंत्री ने दिया ये जवाब

सीएम के काफिले में की थी घुसने की कोशिश 

बता दे कि वीरांगना रानी अवंतीबाई के बलिदान दिवस पर उनके बलिदान स्थल बालपुर में 20 मार्च को बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित हुआ था। इस कार्यक्रम में शामिल होने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सहित मंत्री प्रहलाद पटेल,धर्मेंद्र लोधी बालपुर आए थे। जिस आरक्षक ने एफआईआर दर्ज कराई हैं, वह पड़ोसी जिला मंडला के मोहगांव थाने पदस्थ आरक्षक हेमंत कुमार मरावी हैं, जो सीएम ड्यूटी में बालपुर आया था जो हेलीपैड स्थल के पास पलकी रोड घाट के ऊपर ड्यूटी कर रहा था। 

मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर हेलीपैड में उतरने के बाद उनका कारकेट कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हुआ। बताया गया कि उसी समय दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे भाजपा जिला अध्यक्ष चमरू नेताम का वाहन जबरन मुख्यमंत्री के कारकेट में घुस रहा था। आरक्षक ने जिलाध्यक्ष के वाहन को रुकने हाथ दिया, फिर भी वे जबरन अपने वाहन को अंदर घुसाने की कोशिश कर रहे थे। बताया गया कि भाजपा जिला अध्यक्ष के साथ एक अन्य व्यक्ति भी उस वाहन में बैठा था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *