Mandla Encounter Case:  कथित एनकाउंटर के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, दोषियों पर कार्रवाई की मांग    


पवन राय, मंडला। मध्य प्रदेश के मंडला जिले के कान्हा राष्ट्रीय उद्यान (Kanha National Park) के चिमटा कैंप में हुए कथित नक्सली एनकाउंटर मामले के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस ने मामले को लेकर विधानसभा में जमकर हंगामा किया। वहीं, मंडला में भी कांग्रेस ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंप दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। 

READ MORE: विधानसभा में गूंजा संविदाकर्मियों का मुद्दा: कांग्रेस ने सरकार से पूछा- रिटायरमेंट पर सामाजिक सुरक्षा के लिए क्या है प्लान ? मंत्री ने दिया ये जवाब

दरअसल 9 मार्च को मंडला जिले के बिछिया थाना क्षेत्र के ग्राम नारंगी लसरे टोला निवासी हीरन सिंह परते का एनकाउंटर हुआ था।आदिवासी कांग्रेस ने इस ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि हाई कोर्ट के जज की निगरानी में गठित 5 सदस्यीय कमेटी करे। घटना से जुड़े थाना प्रभारी, पुलिस अधीक्षक और हॉक फोर्स के अधिकारियों को तत्काल निलंबित किया जाए। पीड़ित परिवार को 2 करोड़ रुपये की सहायता राशि दी जाए। परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए और बच्चों की शिक्षा एवं भरण-पोषण की पूरी जिम्मेदारी सरकार उठाए। साथ ही नक्सलियों की मददगार बताकर जिन्हें गिरफ्तार किया गया है उन्हें रिहा किया जाए।

जिला अध्यक्ष ने कही ये बात 

मंडला कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राकेश तिवारी ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भ्यागपूर्ण है, एक ओर कहा जाता है कि हम आदिवासियों का सम्मान करते हैं। लेकिन जिस तरह से मध्य प्रदेश में आदिवासियों के साथ अत्याचार हो रहा है, और मंडला में जिस तरह से एक गरीब आदिवासी की हत्या की गई है, यह बहुत ही निंदनीय है। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने 10 लाख रुपए की सहायता करके यह स्पष्ट कर दिया कि एनकाउंटर में मारा गया आदिवासी नक्सलवाद नहीं है। जिस तरह से निरीह बैगा को मारा गया है, यहां की जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। 

न्याय नहीं मिला तो दिल्ली तक जाएंगे – चंदा सरवटे 

आदिवासी कांग्रेस महिला विंग की अध्यक्ष चंदा सरवटे ने कहा कि प्रदेश में आदिवासियों के साथ अत्याचार हो रहा है, और मोहन सरकार चुपचाप बैठे हुए हैं। उन्होंने कहा कि जो अपराधी है वो खुले में घूम रहे हैं, और जो बेगुनाह है उसे जेल में डाला जा रहा है। हमें न्याय नहीं मिलता तो हम दिल्ली तक जाएंगे।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *