बीजेपी उम्मीदवार हिमाद्री कल भरेंगी नामांकनः डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला, मंत्री दिलीप जायसवाल रहेंगे मौजूद
न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद एवं बीजेपी उम्मीदवार हिमाद्री सिंह 27 मार्च को रैली निकालकर नामांकन भरेंगी। अनूपपुर कलेक्ट्रेट में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल, बीजेपी पदाधिकारियों की उपस्थिति में दोपहर 3 बजे नामांकन पत्र जमा करेंगी। बीजेपी जिला अध्यक्ष रामदास पुरी ने नामांकन रैली में कार्यकर्ता और पदाधिकारियों से उपस्थित रहने कहा है।
बीजेपी जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि भाजपा उम्मीदवार हिमाद्री सिंह 27 मार्च को प्रदेश के उप मुख्यममंत्री राजेंद्र शुक्ला तथा भाजपा प्रदेश नेतृत्व की उपस्थिति में दोपहर 3 बजे में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। इसके पूर्व स्मार्ट सिटी अनूपपुर में नामांकन रैली के लिए एकत्री होंगे और सभा को संबोधित करेंगे। आमसभा के बाद यही से नामांकन रैली कलेक्ट्रेट पहुंचेगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H