भोपाल के विंध्याचल भवन में लगी भीषण आग: रिनोवेशन के दौरान हुआ हादसा, कई फाइलें जलकर खाक

शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी (MP Capital) से बड़ी खबर सामने आई है। भोपाल के विंध्याचल भवन (Vindhyachal Bhawan) में गुरुवार दोपहर आग लग गई (Fire broke out)। घटना की सूचना दमकल विभाग (Fire Department) को दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार, आग विंध्याचल भवन के दूसरे फ्लोर पर रखे कबाड़ में वेल्डिंग के दौरान लगी थी। सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर 15 से 20 मिनट के भीतर ही काबू पा लिया। जिससे आग ज्यादा नहीं फैली और कोई बड़ा नुकसान होने से बच गया।
फिलहाल, फायर ब्रिगेड के जवान अभी भी मौके पर मौजूद हैं। जो स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। बता दें कि विंध्याचल भवन में इस समय रेनोवेशन का काम चल रहा है। इसी दौरान वेल्डिंग कार्य करते समय आग लग गई।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H