कमलाराजा अस्पताल आगजनी मामला: मानवाधिकार ने जारी किया नोटिस, 3 सप्ताह में मांगी जांच रिपोर्ट

कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर-चंबल संभाग के सबसे बड़े अस्पताल समूह जेएएच के कमलाराजा अस्पताल ((Kamla Raja Hospital) में आगजनी के मामले में मध्य प्रदेश मानव अधिकार आयोग (Madhya Pradesh Human Rights Commission) ने नोटिस जारी किया है। जिसमें मानवाधिकार ने अफसरों से 3 सप्ताह में जांच प्रतिवेदन मांगा है।
यह है पूरा मामला
शनिवार रात AC फटने से कमलाराजा अस्पताल के गायनेकोलॉजी ICU में आग लगी थी। इसमें मेंटेनेंस की गंभीर लापरवाही देखने को मिली। इस आगजनी कांड की जांच के लिए ग्वालियर कलेक्टर ने 7 सदस्यीय दल गठित किया। मामले की जांच में गायनेकोलॉजी आईसीयू में 10 AC में 7 AC खराब पाए गए। जिसके कारण खराब AC फटने के चलते आग की आशंका जताई जा रही है।
आईसीयू में लगी आग के मामले में अब मध्य प्रदेश मानवाधिकार आयोग ने ग्वालियर संभाग आयुक्त और संयुक्त संचालक स्वास्थ्य को नोटिस जारी किया है। आयोग ने संबंधित अधिकारियों से आगजनी के कारणों और सुरक्षात्मक उपायों की जानकारी तलब की है। बीते शनिवार देर रात कमलाराजा अस्पताल के गायनेकोलॉजी आईसीयू में AC के फटने से आग लग गई। जिससे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। इस घटना के बाद मानवाधिकार आयोग ने अधिकारियों से तीन सप्ताह के भीतर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा है।
Khandwa में पटवारी की पिटाई: वीडियो बना रहे SDO को भी पीटा, शिकायत लेकर थाने पहुंचा पटवारी संघ
हादसे के बाद अस्पताल के कर्मचारियों और मरीजों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं। आयोग ने मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए, अधिकारियों से अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था और उस पर उठाए गए कदमों की जानकारी मांगी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H