निकम्मे सिस्टम की शर्मनाक तस्वीर… पुलिसकर्मियों ने कचरा गाड़ी में अस्पताल पहुंचाया युवक का शव, जानिए क्या है मामला

तनवीर खान, मैहर. मध्य प्रदेश के मैहर जिले से निक्कमे सिस्टम की शर्मनाक तस्वीर सामने आई है. जहां एक युवक ने बिजली के खंभे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कचरे की गाड़ी में रखवा कर अस्पताल भिजवाया. क्या जिले में एक भी शव वाहन की हैं? पुलिस के इस कृत्य पर अब कई सवाल खड़े हो रहे हैं.
यह घटना गोलामट मंदिर के पास की है. एक युवक ने गोला मठ मंदिर रोड पर सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे में फांसी लगाकर जान दे दी. फंदे पर शव लटक देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारा और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया. लेकिन कोई शव वाहन से नहीं, बल्कि कचरा गाड़ी से.
इसे भी पढ़ें- लापता देवराज की मिली लाश: हत्या कर गड्ढे में दफनाया था 4 साल के मासूम का शव, पुलिस की हिरासत में नाबालिग लड़की
मृतक की पहचान सतना के कोटर में रहने वाले गुड्डू कोल के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि गुड्डू कोल मानसिक रूप से विक्षिप्त था और वह अपने ससुराल मैहर आया था. आज दोपहर अचानक घर से लापता हो गया था. कुछ घंटे बाद उसकी लाश बिजली के खंभे में लटकता मिला. वहीं अब शव को कचरा गाड़ी में ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इसे भी पढ़ें- हवस की भूख में अंधा हुआ भाई: 5 साल की बहन का किया रेप, मासूम के प्राइवेट पार्ट में आई गंभीर चोट
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H