BHOPAL NEWS – स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, RT-PCR TEST 82 में से 14 पॉजिटिव मिले
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों, डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। यहां H1N1 वायरस का संक्रमण पाया गया है। टोटल 82 संदिग्ध मरीज का RT-PCR TEST किया गया था इसमें से 18 पॉजिटिव मिलेंगे। अर्थात लगभग 22% लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।
संक्रमण का कारण मौसम में अचानक बदलाव
IHPI PORTAL के आंकडों के अनुसार सीबीनेट के टेस्ट में 82 संदिग्ध मामले सामने आए हैं। साथ ही आरटी-पीसीआर टेस्ट में 14 मरीज पॉजिटिव मिले हैं। मल्टीप्लेक्स इन्फ्लुएंजा और एसएआरएस सीओवी-2 आरटी पीसीआर के मामले भी सामने आए हैं। डॉक्टरों का कहना है कि, मौसमी बदलाव और कमजोर इम्यूनिटी के कारण साल 2025 में स्वाइन फ्लू और इन्फ्लुएंजा के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अचानक मौसम में हो रहे बदलाव के कारण इम्यूनिटी कमजोर हो रही है। इसके चलते भीड़भाड़ वाले इलाकों में संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है।
बचने के लिए क्या करें
भोपाल से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।