MP Budget Session 2025: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा- ‘कर्ज लेकर घी पी रही है सरकार’, डिप्टी सीएम बोले – ‘तेरा तुझको अर्पण क्या लागे मेरा’, पढ़िए अब तक अपडेट


राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का मंगलवार यानी आज 6वां दिन है। सदन में मंडला एनकाउंटर पर जमकर बहस हुई। इसके बाद बजट पर चर्चा शुरू हुई। विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान व्यंग्य का दौर चला। इसी बीच सदन में हंसी ठिठोली का दौर भी देखने को मिला। कांग्रेस विधायक ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को शोले का ठाकुर कहा और मुख्यमंत्री से कहा कि इनके हाथ खोल दीजिए। वहीं डिप्टी सीएम ने कहा ‘तेरा तुझको अर्पण क्या लागे मेरा’।

सुबह 11:00 बजे से शुरू हुई चर्चा अभी जारी है

आज 18 मार्च को विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सदन में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा, अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार सिंह ने दिवंगत पूर्व विधायक विष्णु राजोरिया, डॉ देवचरण सिंह मधुकर और सुरेंद्रनाथ सिंह को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद 10 मिनट के लिए कार्यवाही स्थगित की गई।

ये भी पढ़ें: सदन में हंसी-ठिठोली: भंवर शेखावत ने विजयवर्गीय को बताया ‘शोले का ठाकुर’ कहा- मुख्यमंत्री जी इनके हाथ खोल दीजिए, CM बोले- आप अमिताभ बच्चन

11:30 पर उठा यह मुद्दा

सदन के बाहर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने उमंग सिंघार को 20 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा है। मंत्री राजपूत ने सिंघार के चाल-चरित्र पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनका चेहरा और व्यवहार सबको पता है। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि सिंघार पहले कांग्रेस के सीनियर नेता दिग्विजय सिंह पर भी कई गंभीर आरोप लगा चुके हैं।

राजपूत ने सिंघार को भ्रष्टाचार में घिरा हुआ बताते हुए कहा कि उन पर शराब माफिया और रेत माफिया जैसे कई गंभीर आरोप लगे हैं। उन्होंने यह भी सवाल किया कि सिंघार दो करोड़ रुपए की डिफेंडर गाड़ी में कैसे घूम रहे हैं। मंत्री ने यह भी कहा कि सिंघार की पत्नी ने उन पर हत्या के आरोप लगाए हैं और सुप्रीम कोर्ट में उनके खिलाफ रिट भी दायर की गई है। बतादें कि मामले में कोर्ट में क्लीन चिट दी है।

औरंगजेब की कब्र को लेकर उठा मुद्दा

बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा, औरंगजेब क्रूर था, हत्यारा था, लुटेरा था। मुसलमानों की पहचान औरंगजेब से मत बनाओ। मुसलमानों, ध्यान रखो, वतन को लूटने वालों का साथ मत दो। कांग्रेस कान खोलकर सुन ले… औरंगजेब की कब्र भी हटेगी और कांग्रेस का कफन भी।

ये भी पढ़ें: एमपी विधानसभा में मंडला एनकाउंटर की गूंज: कांग्रेस की मांग पर मंत्री बोले- जांच में नक्सली समर्थक साबित नहीं हुआ तो अनुकंपा नियुक्ति और एक करोड़ देंगे

प्रश्नकाल में क्या कहा विधायक उमा देवी ने

विधानसभा प्रश्नकाल के दौरान विधायक उमा देवी खटीक ने वन विभाग द्वारा सागोनी, हटा और दमोह में कराए गए 37 कार्यों पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि इनमें से सिर्फ 10 काम ही पूरे हुए हैं और जिसमें गुणवत्ता का पालन नहीं किया गया। खटीक ने वन विभाग से इन कामों का परीक्षण कराने की मांग की। इस पर वन राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार ने बताया कि कुछ काम बजट की कमी के कारण अधूरे हैं, जिन्हें जल्द पूरा किया जाएगा।

सदन में हुई हंसी-ठिठोली

मंगलवार को एमपी विधानसभा के बजट सत्र में सदन में मंडला एनकाउंटर पर जमकर बहस हुई। इसके बाद बजट पर चर्चा शुरू हुई। विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान व्यंग्य का दौर चला। कांग्रेस विधायक भंवर सिंह शेखावत और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बीच हंसी मजाक हुई दोनों हंसते मुस्कुराते एक दूसरे से बात करते हुए नजर आए।

कांग्रेस विधायक भंवर शेखावत ने मंत्री कैलाश को शोले मूवी का ठाकुर कहा। भंवर सिंह ने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय शोले के ठाकुर हैं। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी इनके हाथ खोल कर दीजिए, फिर देखिए… इस पर सीएम डॉ मोहन ने कहा कि आप तो अमिताभ बच्चन हो… वहीं मंत्री कैलाश ने कहा कि इस अमिताभ बच्चन को बाल लगाव दीजिए। इस दौरान दोनों पक्षों के सदस्यों के बीच हंसी ठिठोली का माहौल देखने को मिला।

बजट पर चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायक सुनील उइके बोले

विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायक सुनील उइके ने सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के एक वरिष्ठ मंत्री ने जनता को ‘भिखारी’ बताया था, जो कि बेहद आपत्तिजनक है। उइके ने कहा कि इस बार का बजट इतना भारी है कि जो बच्चा पैदा होगा, वह 50 हजार रुपए का कर्जदार हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि, अधिक कर्जा लिया जा रहा है, तो बजट भी इस बार बड़ा है। जल मिशन योजना में पाइप डालकर पैसे निकाले गए हैं। पाइप डालते ही 60-70% का भुगतान हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि ‘लाडली बहना योजना’ में 15-17 महीने के बावजूद एक भी महिला की संख्या में वृद्धि नहीं हुई है।

प्रह्लाद पटेल की तीखी बयानबाजी

इस पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने होली के समय पर सही मौका चुना था, उन्होंने कहा कि, प्रह्लाद को जलाने की कोशिश की थी, लेकिन ये जला नहीं पाएंगे। बजट के दौरान मेरे नाम का उल्लेख करने पर विपक्ष को विचार करना चाहिए।

बजट चर्चा में दिया गया कैग रिपोर्ट का हवाला

बजट पर चर्चा में उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा कि, बजट में जिंदा लोगों के साथ धोखा हुआ है। रेवेन्यू सरप्लस बताने का प्रयास हुआ है। इतना ही नहीं स्वर्गवासियों के साथ भी धोखा हुआ। सबल अंत्येष्टि योजना का लाभ अधिकारियों ने अपने रिश्तेदारों को दे दिया। हर साल ऐसा हो रहा है।

बोले कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद

सदन में भोपाल उत्तर से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि, बार-बार विकास की बात होती है। लेकिन भोपाल का मास्टर प्लान ही नहीं आता। मास्टर प्लान आए तो विकास की बात हो।

‘ऐसा प्रदेश जहां पुलिस पीटती भी है पिटती भी है’, पूर्व CM कमलनाथ का बड़ा बयान, हाल में हुई घटनाओं को लेकर कही ये बात

बजट चर्चा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का वक्तव्य

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने वित्त मंत्री द्वारा बजट के अंत में लिखी गई कविता पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उसमें आकाश में नौकरियां दिखाई गईं, जबकि किसानों को आकाश से खाद मिलने की बात कही गई है। सिंघार ने आरोप लगाया कि बजट में जो नौकरियां बताई गईं, उन्हें सरकार कभी दे नहीं पाएगी और आम जनता को किसी प्रकार की राहत नहीं दी गई है।

सिंघार ने कहा, सरकार कर्ज लेकर घी पी रही है और 2047 तक कर्ज 25 लाख करोड़ तक पहुंच सकता है। इसके अलावा, उन्होंने नलजल योजना घोटाले और कुपोषण के मामले में सरकार की नाकामी की ओर इशारा किया, जिसमें कुपोषण के लिए केवल 1% राशि बजट में रखी गई है। उन्होंने कहा कि सरकार को राज्य के विकास और सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए और कर्ज चुकाने के लिए बॉन्ड लाना चाहिए।

डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा का वक्तव्य

डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा किस जनता की सरकार है और जनता के लिए बजट है। इसलिए हमने लिखा है ‘तेरा तुझको अर्पण क्या लागे मेरा’। उन्होंने कहा महिला, युवा, किसान, गरीब का बजट है। अन्य कोई जातिगत भेदभाव नहीं है। वित्त मंत्री ने 2002-03 के बजट का भी जिक्र किया। जिसपर विपक्ष ने आपत्ति ली।
वित्त मंत्री बोले बजट की यात्रा सुन लें। पूंजीगत 9% रहता था, हमारा 21% है। कांग्रेस सरकार में 2019 में पेट्रोल-डीजल पर वैट बढ़ाया गया। सत्य स्वीकार करो गड्ढे ही गड्ढे थे। 2003 से पहले पानी की बात आई तो नेता प्रतिपक्ष ने आपत्ति ली

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *