Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Voitings: खरगोन लोकसभा सीट पर किसी दल का नहीं चला बल, क्या BJP मारेगी हैट्रिक या कांग्रेस करेगी वापसी ?
खरगोन: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 8 सीटों पर मतदान जारी है। लोकतंत्र के इस महापर्व पर मतदाता बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है। इस बीच हम पश्चिमी निमाड़ की महत्वपूर्ण सीट खरगोन की स्थिति पर एक नजर डालते है। इस सीट पर देखा जाए तो विगत 15 वर्षों से लगातार ही भाजपा काबिज होती आ रही है और इस संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस अपनी जीत के लिए लगातार ही प्रयासरत है। लेकिन उसे सफलता नहीं मिल पा रही है। वर्तमान लोकसभा चुनाव में भी मोदी लहर पर सवार प्रत्याशी के सामने कांग्रेस ने समाजसेवी और सेलटेक्स विभाग से वीआरएस लेकर राजनीति में उतरे पोरलाल खरते को चुनावी मैदान में उतारा है।
इस सीट पर इस बार भाजपा से गजेंद्र सिंह पटेल और कांग्रेस से पोरलाल खरते चुनावी मैदान पर है। जहां तक मुद्दों की बात है तो पूरे चुनाव में दोनों ही दल जातिगत समीकरण साधते नजर आए। हालांकि भाजपा प्रत्याशी मोदी की गारंटी और सरकार की योजनाओं का प्रचार करते दिखे वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी सरकार की नीतियों को गलत ही बताते रहे।
8 बार बीजेपी, 5 बार कांग्रेस को मिली जीत
हालांकि सामाजिक स्तर पर उन्हें मजबूत प्रत्याशी माना जा रहा है। खरगोन सीट पर 16 आम चुनाव हो चुके हैं, जिनमें से पांच बार कांग्रेस ने जीत हासिल की है, जबकि 8 बार बीजेपी को जीत मिली है, इसके अलावा 2 चुनाव भारतीय जनसंघ और 1 बार लोकदल ने जीता है।
Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Voitings: मालवा की महत्वपूर्ण सीट मंदसौर लोकसभा में 10 साल से BJP का कब्जा, यहां भाजपा- कांग्रेस में सीधा मुकाबला
पिछले चुनाव में क्या रहा?
पिछले चुनाव की बात की जाए तो 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने इस लोकसभा सीट से गजेंद्र उमराव सिंह पटेल को मैदान में उतारा था। जबकि कांग्रेस ने उनके धुर प्रतिद्वंद्वी डॉ. गोविंद मुजाल्दा को टिकट दे दिया। गजेंद्र सिंह को इस चुनाव में 773,550 वोट मिले जबकि गोविंद मुजाल्दा को 5,71,040 वोट से ही संतोष करना पड़ा। इस लोकसभा चुनाव में 2,02,510 वोट के भारी भरकम अंतर से गजेंद्र सिंह ने गोविंद मुजाल्दा को करारी शिकस्त दी।एक बार फिर बीजेपी ने गजेंद्र पटेल पर भरोसा जताते हुए उन्हें खरगौन से प्रत्याशी बनाया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H