‘कर्ज में कितना डुबोएगी सरकार ?’, विधानसभा में कांग्रेस ने पूछा सवाल, BJP विधायक बोले- एक दौर था कई गांवों में बेटों की शादी तक नहीं हो पाती थे, लेकिन अब…

शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा में बजट पर सामान्य चर्चा जारी है। सदन में कांग्रेस ने प्रदेश सरकार को जमकर घेरा। कांग्रेस ने पूछा कि सरकार, प्रदेश की जनता को कर्ज में कितना डुबोएगी। इस पर सरकार ने जवाब दिया है।
सोमवार को एमपी विधानसभा बजट सत्र का पांचवां दिन रहा। तीन दिन के अवकाश के बाद शुरू हुए विधानसभा सत्र में जमकर हंगामा हुआ। प्रश्नकाल में मंडला नक्सली एनकाउंटर सौरभ शर्मा, भोपाल में संचालित लाल बसों के संचालन समेत कई मुद्दा गरमाया।
ये भी पढ़ें: मंडला नक्सली एनकाउंटर पर बवाल: एमपी विधानसभा में टिमरी हत्याकांड की भी गूंज, कांग्रेस ने किया जमकर हंगामा, अध्यक्ष बोले- नियम प्रक्रिया से चलेगा सदन
कांग्रेस ने पूछा सवाल
इसके बाद बजट पर सामान्य चर्चा शुरू की गई। इस दौरान कांग्रेस विधायक बाला बच्चन ने कहा कि 2024-25 और 2025-26 के राजकोषीय घाटे में 25 प्रतिशत का अंतर है। सरकार मध्यप्रदेश की जनता को कितना कर्ज में डुबोएगी ? कांग्रेस विधायक नितेंद्र सिंह राठौड़ ने कार्यवाही शुरू होने से पहले कहा था कि विभागवार बजट में कुछ नहीं मिला है।
वहीं बीजेपी विधायक व पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि जिस गांव में सड़कें नहीं होती थीं, वहां 15-15 किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ता था। 15 फीसदी तक लोग कुंवारे रह जाते थे, जिनके गांव में पानी और सड़क की व्यवस्था नहीं रहती थी, उस घर में बेटियां देने से लोग कतराते थे। लेकिन अब स्थिति में बदलाव आया है।
ये भी पढ़ें: एमपी सरकार ने ‘छावा’ देखने कांग्रेस विधायकों को किया आमंत्रित: मूवी के बाद मंत्री-विधायकों के साथ डिनर करेंगे CM डॉ मोहन, विधानसभा में 20 मार्च को होली मिलन समारोह
जल जीवन मिशन में करोड़ा का प्रावधान
गोपाल भार्गव ने कहा कि सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत 17,136 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। अब घर-घर में नल से पानी मिलने लगा है। इन गांवों में भी सुविधाएं उपलब्ध होने लगी हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H