Lok Sabha Chunav 2024 Phase 4 Voting: मंदसौर और उज्जैन में मतदान का बहिष्कार, अपनी मांगों को लेकर अड़े ग्रामीण, मौके पर प्रशासनिक अमला
प्रीत शर्मा, मंदसौर/अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण (Lok Sabha Election 4th Phase Voting) की वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हो गई है। सुबह 7 बजे से शाम के 6 बजे तक मतदान किया जाएगा। इस बीच मंदसौर (Mandsaur) और उज्जैन (Ujjain) में मतदान का बहिष्कार (Voting Boycott) किया गया है। वहीं प्रशासनिक अधिकारी मतदाताओं को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।
मंदसौर में ग्रामीणों ने खोला मोर्चा
मंदसौर के फतेहगढ़ गांव में मतदान का बहिष्कार कर दिया गया। ग्रामीणों ने रेलवे अंडर ब्रिड सहित फॉर लेन मार्ग पर डिवाइडर बनाने की मांग कर रहे है। दो घंटे बीतने के बाद अब तक महज 2 बूथों पर 16 वोट डाले गए। वहीं मतदान के बहिष्कार की सूचना मिलते ही तहसीलदार समेत पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा है। ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। वोट डालने जा रहे मतदाताओं को पुलिस सुविधा दे रही है।
उज्जैन में भी मतदान का बहिष्कार
वहीं उज्जैन के ग्राम गुराड़िया गुर्जर में भी मतदान का बहिष्कार किया गया है। ग्रामीणों ने नर्मदा सिंचाई लाइन, स्कूल बिल्डिंग और सेवा सहकारी संस्था को लेकर मोर्चा खोल दिया है। वहीं SDM और तहसीलदार मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाइश दे रहे हैं।
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के 29 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से 8 लोकसभा सीटों मतदान की प्रक्रिया जारी है। जिसमें उज्जैन, इंदौर, देवास, रतलाम, धार, मंदसौर, खरगोन और खंडवा सीट शामिल है। इससे पहले 21 सीटों पर तीन चरणों में वोटिंग की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है। चौथे फेस में कुल 74 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद होगी। वहीं मतगणना 4 जून को होगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H