LibreOffice Free Download में रिकॉर्ड तोड़ वृद्धि, Microsoft Word से तुलना


LibreOffice के न्यू वर्जन 25.2 ने धूम मचा दी है। प्रति सप्ताह लगभग 10 लाख डाउनलोड हो रहे हैं। इसका सबसे मुख्य कारण यह है कि, न्यू वर्जन सीमित नहीं बल्कि पूरी तरह से फ्री है। इसी के साथ लिब्रा ऑफिस दुनिया भर में सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाला Open-Source Productivity Suite बन गया है। 

LibreOffice Completely Free

एक रिपोर्ट में बताया है कि दुनिया भर लिब्रा ऑफिस के उपयोगकर्ताओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है। प्रति सप्ताह 10 लाख डाउनलोड, अपने आप में एक रिकॉर्ड की तरफ बढ़ रहे हैं। लिब्रा ऑफिस की तुलना माइक्रोसॉफ्ट वर्ड से की जा रही है। MS Office फ्री वर्जन में लोगों को सीमित सुविधा मिलती है जबकि लिब्रा ऑफिस Completely Free अर्थात पूरी तरह से फ्री है। इसे उपयोग करने के लिए किसी भी प्रकार के सब्सक्रिप्शन, Login अथवा कांस्टेंट इंटरनेट एक्सेस की भी जरूरत नहीं है। लिब्रा ऑफिस को डेवलप करने वाली संस्था The Document Foundation का कहना है कि दुनिया भर में 20 करोड लोग लिब्रा ऑफिस का उपयोग कर रहे हैं। 

जहां एक और Microsoft और Google अपने Office Tools में AI को इंटीग्रेटेड कर रहे हैं वहीं दूसरी LibreOffice को सबसे सरल और यूजर फ्रेंडली बनाने का काम किया जा रहा है। The Document Foundatio ने कहा कि निकट भविष्य में भी लिब्रा ऑफिस में AI से संबंधित कोई भी फीचर जोड़ने का विचार नहीं है।

विनम्र अनुरोध – कृपया हमें Google News पर Follow करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए Telegram channel सब्सक्राइब करें एवं हमारे WhatsApp community ज्वॉइन करें।

तकनीकी से जुड़े समाचार प्राप्त करने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में technology पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *