मौसम – मध्य प्रदेश के आसमान में पहुंचे अरब सागर के बादल, ओलावृष्टि, आंधी और बारिश होगी


मध्य प्रदेश के मौसम में बड़ा परिवर्तन होने जा रहा है। नेपाल के रास्ते आए बादल पहले ग्वालियर सागर और भोपाल संभाग के आसमान पर दिखाई दे रहे थे। 24 घंटे बाद सिंगरौली, रीवा, जबलपुर और दमोह तक के आसमान पर दिखाई दे रहे हैं। इधर अरब सागर के बादलों ने मध्य प्रदेश के आसमान में प्रवेश कर लिया है। इन बादलों में पानी भरा हुआ है। इनके कारण मध्य प्रदेश के कई इलाकों में ओलावृष्टि होगी। बादलों को लेकर आने वाली आंधी मध्यप्रदेश में नुकसान का कारण बनेगी और जमीन की गर्मी जब बादलों से टकराएगी तो बारिश होगी। 

मध्य प्रदेश मौसम का पूर्वानुमान

नेपाल के रास्ते चोरी छुपे मध्य प्रदेश के आसमान में आए बादलों में ज्यादा दम नहीं था। ऐसे बदल हल्के होते हैं और हवा के साथ उड़ जाते हैं। इससे पहले अफगानिस्तान से पाकिस्तान और राजस्थान क्रॉस करते हुए मध्य प्रदेश के मुरैना में आए बादलों ने थोड़ी ही देर में ऐसी ओलावृष्टि की थी कि 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। अब अरब सागर से पैदा हुए बादल मध्य प्रदेश के आसमान में प्रवेश कर चुके हैं। यह चिंता की बात है क्योंकि भारत के बिल्कुल नजदीक समुद्र की गहराइयों से पैदा होने वाले इन बादलों में जबरदस्त पानी होगा। तेज आंधी के साथ आगे बढ़ रहे हैं। यह आंधी मध्य प्रदेश को नुकसान पहुंचाएगी। जब आसमान में बादलों की टक्कर होगी तो वज्रपात होगा। ओलावृष्टि होगी और बारिश भी होगी। पिछले कुछ दिनों में मध्य प्रदेश का तापमान तेजी से बढ़ता जा रहा था। इसके कारण गर्म हवाएं जब इन बादलों से टकराएंगी तब भी बारिश होगी। 

लेटेस्ट सैटलाइट इमेज में देखिए, मध्य प्रदेश में तीन तरफ से बादलों का हमला

किसानों के पास सिर्फ 48 घंटे हैं

वैज्ञानिकों का कहना है कि 19 मार्च तक मध्य प्रदेश की ज्यादातर इलाकों में यह बादल दिखाई देने लगेंगे। बादलों की संख्या बहुत ज्यादा है और समुद्र से इनको पैदा होने का क्रम निरंतर जारी है इसलिए, विश्वास पूर्वक यह नहीं कहा जा सकता है कि यह ओलावृष्टि कितने समय के लिए होगी। एक अनुमान है कि ऐसी स्थिति में कम से कम 3-4 दिन मौसम खराब रहता है। यह किसानों के लिए चिंता की बात है। उनके पास 48 घंटे हैं। सुरक्षा की जो भी प्रबंध कर सकते हैं कर लेना चाहिए। 

जिन लोगों के मकान कच्चे हैं, उन्हें भी आंधी से बचाव के इंतजाम करने चाहिए। यह भी हो सकता है कि आसमान में कोई दूसरी दिशा से आने वाली हवाएं इन बादलों को रास्ता बदलने के लिए मजबूर कर दे परंतु ऐसी किसी कल्पना के चलते, चिंता मुक्त नहीं हुआ जा सकता है। अगले 10 दिन किसानों के लिए मुश्किल भरे हो सकते हैं। 

विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। 

333

मौसम से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में weather पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *