MP में महासमर का अंतिम चरण: कल 8 लोकसभा सीटों पर मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला, 3080 पोलिंग बूथ संवेदनशील, सुरक्षा के कड़े इंतजाम


राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। Lok Sabha Election 2024: मध्यप्रदेश में 8 लोकसभा सीटों पर कल 13 मई को अंतिम चरण के मतदान होने हैं। मालवा-निमाड़ की देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा में सुबह 07 से शाम 06 बजे तक मतदान होगा। सभी सीटों को मिलाकर 01 करोड़ 63 लाख 70 हजार 654 मतदाता हैं। इनमें पांच लाख दो हजार 219 मतदान पहली बार मतदान करेंगे।

आखिरी चरण के मतदान से जुड़े आंकड़े-

  • कुल मतदाता- एक करोड़ 63 लाख 70 हजार 654
  • पुरुष मतदाता- 82 लाख 48 हजार 091
  • महिला मतदाता- 81 लाख 22 हज़ार 175
  • थर्ड जेंडर- 388
  • मतदान केन्द्र- 18007
  • पिंक पोलिंग बूथ- 2001
  • दिव्यांक संचालित करेंगे- 66
  • क्रिटिकल- 3080 मतदान केंद्र
  • 18007- BUs
  • 18007- CUs
  • 18007- VVPAT
  • 12130- CCTV के माध्यम से निगरानी होगी

MP में अंतिम चरण का रण: CM मोहन उज्जैन में करेंगे मतदान, जानें VVIP कहां डालेंगे वोट ?

सीएम मोहन उज्जैन में करेंगे मतदान

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections 2024) के अंतिम चरण के मतदान को लेकर तैयारियां पूरी हो गई है। कल सीएम डॉ मोहन यादव सुबह 7 बजे गृहजिला उज्जैन के नारूमल गगनदास, सिंधी अलखधाम धर्मशाला में मतदान करेंगे। डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा मंदसौर में कल सुबह 7.30 बजे बूथ क्रमांक-56 में मतदान करेंगे।

‘युद्ध के पहले की आखिरी रात’: भोपाल में BJP चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक, 8 से 10 परसेंट वोट शेयर बढ़ने का दावा, CM मोहन बोले- हम सबके अंदर शोले जल रहे हैं…

8 लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों पर एक नजर-

देवास लोकसभा सीट-

बीजेपी से महेंद्र सिंह सोलंकी v/s कांग्रेस से राजेंद्र मालवीय

उज्जैन लोकसभा-

बीजेपी के अनिल फिरोजिया v/s कांग्रेस के महेश परमार

मंदसौर लोकसभा-

बीजेपी से सुधीर गुप्ता v/s कांग्रेस से दिलीप सिंह गुर्जर

रतलाम लोकसभा-

बीजेपी से अनिता नागर चौहान v/s कांग्रेस से कांतिलाल भूरिया

धार लोकसभा-

बीजेपी से सावित्री ठाकुर v/s कांग्रेस से राधेश्याम मुवेल

इंदौर लोकसभा-

बीजेपी से शंकर लालवानी v/s कांग्रेस प्रत्याशी ने नाम वापस लिया अब नोटा के लिए प्रचार

खरगोन लोकसभा सीट-

भाजपा के गजेंद्र सिंह v/s कांग्रेस से पोरलाल खरते

खंडवा लोकसभा सीट-

बीजेपी से ज्ञानेश्वर पाटिल v/s कांग्रेस से नरेंद्र पटेल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *