पुलिस टीम पर हमला, ASI समेत 2 की मौत: तहसीलदार, टीआई-एएसआई समेत कई घायल, BNS की धारा 163 लागू, ये है पूरा मामला


आशुतोष तिवारी, रीवा। मध्य प्रदेश के मऊगंज में पुलिस टीम पर हमला हो गया। जिसमें एक एएसआई समेत दो की मौत हो गई। वहीं एक अन्य एएसआई, थाना प्रभारी, तहसीलदार समेत कई पुलिसकर्मी घायल हुए है। बताया गया कि पुलिस की टीम बंधक युवक को छुड़ाने के लिए गई थी। जहां यह घटना हुई वह बीएनएस की धारा 163 लगाई गई है। फिलहाल गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात है।

यह पूरा मामला मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक, शाहपुर अंतर्गत गडरा गांव में दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था। बताया गया कि एक पक्ष ने युवक को बंधक बना लिया था। घटना की सूचना पर पुलिस विवाद को शांत कराने और बंधक युवक को छुड़ाने के लिए पहुंची थी। इस दौरान ग्रामीणों ने अचानक आक्रामक रुख अपनाते हुए पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। लाठी-डंडों और पत्थरों से पुलिसकर्मियों पर टूट पड़े।

इस घटना में एसएएफ के ASI रामगोविंद गौतम की मौत हो गई। जिसे छुड़ाने गए थे, उसकी भी जान चली गई। वहीं शाहपुर थाना प्रभारी संदीप भारती, तहसीलदार पानिका, एएसआई जवाहर सिंह यादव और पुलिसकर्मी बृहस्पति पटेल गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का बड़ी मुश्किल से बचा कर मऊगंज अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से सभी को रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया।

घटना के बाद प्रशासन हरकत में आया। पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर हैं और आरोपियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। फिलहाल गांव में धारा 163 लगा दी गई है। शांति व्यवस्था कायम है। मौके पर कलेक्टर और एसपी मौजूद है। वहीं रीवा संभाग के डीआईजी ने इस घटना को निंदनीय बताया है। उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन के साथ जो अप्रिय घटना हुई है। उसके लिए अब अपराधियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया है। वहीं उन्होंने अस्पताल पहुंच कर घायलों पुलिसकर्मियों से मुलाकात भी की है। इधर, डीजीपी कैलाश मकवाना ने दी मृतक एएसआई को श्रद्धांजलि दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *