MP Weather Alert: प्रदेश में 40 डिग्री के करीब पहुंचा तापमान, मार्च के आखिरी 10 दिन अप्रैल जैसी पड़ेगी गर्मी, 15 से 20 दिन हीट वेव चलने का अनुमान

शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में गर्मी का असर शुरू हो चुका है। प्रदेश के कई शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री के करीब पहुंच चुका है। रात भी गर्म होने लगी है। एमपी में मार्च के आखिरी 10 दिन अप्रैल जैसी गर्मी रहेगी। अप्रैल और मई में 20 दिन हीट वेव चलेगी।
एमपी में गर्मी के सीजन की शुरुआत हो गई। एमपी के कई शहरों में पारा 40 डिग्री के करीब पहुंच चुका है। मार्च के आखिरी 10 दिन अप्रैल जैसी गर्मी देखने को मिलेगी। प्रदेश में अगले 4 महीने तेज गर्मी पड़ेगी। मौसम विभाग ने मार्च से मई तक 15 से 20 दिन तक हीट वेव चलने का अनुमान जताया है। अप्रैल-मई में हीट वेव का असर ज्यादा हो सकता है।
मौसम विभाग के मुताबिक, इस साल अप्रैल और मई में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ने का अनुमान है। इन दो महीने के अंदर ग्वालियर, चंबल, जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर संभाग के जिलों में पारा 45 डिग्री के पार पहुंच सकता है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम संभाग भी गर्म रहेंगे। इस साल इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर-चंबल सबसे ज्यादा तपेगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H