Guna News: पारधी समुदाय के दाे पक्षाें में विवाद, गोली लगने से एक शख्स की मौत
आरएस रघुवंशी, गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले में पारधी समुदाय के दाे पक्षाें में विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में गोली लगने से एक शख्स की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, यह घटना धरनावदा थाना क्षेत्र के बालीखेड़ा गांव की है। जहां किसी बात को लेकर पारधी समुदाय के दो पक्षों में विवाद हो गया और दोनों पक्षों में फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से एक शख्स की मौके पर मौत हो गई। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। वहीं, हत्याकांड की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी अस्पताल पहुंचे। फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की पतासाजी में जुटी हुई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H