MP TOP NEWS TODAY: वकीलों ने किया चक्काजाम, जीतू पटवारी ने नक्सली एनकाउंटर को बताया फेक, मंत्री को जान से मारने की धमकी, होली की ड्यूटी में तैनात टीआई की हार्ट अटैक से मौत, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें

MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज शनिवार 15 मार्च को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
वकीलों ने किया चक्काजाम
मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर में खाकी, काला कोट और मुकदमा का मामला सामने आया है। मामले में वकीलों ने परदेशीपुरा थाने का घेराव कर दिया। वहीं कुछ वकीलों ने हाईकोर्ट चौराहे पर चक्काजाम कर दिया। चक्कजाम के चलते वहां पर ट्रैफिक जाम हो गई है। चक्काजाम की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। यहां पढ़ें पूरी खबर
मंत्री विजय शाह को जान से मारने की धमकी
मध्य प्रदेश की मोहन सरकार के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह को जान से मारने की धमकी दी गई है। कैबिनेट मंत्री को जान से मारने को लेकर धमकी भरा पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया गया है। जिसके बाद से हड़कंप मच गया है। धमकी भरे पोस्ट के बाद मंत्री की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर
BJP विधायक के बेटे ने नियमों की उड़ाई धज्जियां, प्रतिबंध के बाद भी खजराना गणेश मंदिर के गर्भ गृह में घुसकर की पूजा
बीजेपी विधायक के बेटे ने नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि प्रतिबंध के बाद भी श्री खजराना गणेश मंदिर के गर्भ गृह में घुसकर विधायक के बेटे ने पूजा की. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे लेकर अब कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर
‘ये पाकिस्तान नहीं है जो आपको सहन करेंगे…’ ओवैसी के बयान पर पंडित प्रदीप मिश्रा का पलटवार
अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने असदुद्दीन ओवैसी के ‘मज्जिद ढकी’ वाले बयान पर पलटवार किया है। ओवैसी ने होली के दौरान मस्जिदों को तिरपाल से ढकने के मुद्दे पर कहा था कि जो मुसलमान बुजदिल थे, वे पाकिस्तान चले गए, और अब हम भारत में रहकर संघर्ष करेंगे। यहां पढ़ें पूरी खबर
जीतू पटवारी ने मंडला नक्सली एनकाउंटर को बताया फेक
मध्य प्रदेश के मंडला जिले में हुए नक्सली एनकाउंटर को लेकर प्रदेश की सियासत गरमा गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने नक्सली एनकाउंटर को लेकर सरकार पर सवाल उठाते हुए मामले की निष्पक्ष जांच कराए जानें की मांग की है। साथ ही कहा है कि इस घटना से आदिवासी समाज में काफी नाराजगी है। यहां पढ़ें पूरी खबर
विश्वास सारंग के प्रभार वाले जिले में दम तोड़ रही स्वास्थ्य सेवाएं!
मंत्री विश्वास सारंग के प्रभार वाले जिले खरगोन में स्वास्थ्य सेवा दम तोड़ती नजर आ रही है. दरअसल, जिला अस्पताल परिसर में एक नवजात का छत-विछत शव मिलने हड़कंप मच गया. इतना ही नहीं आवारा कुत्तों ने नवजात को शव नोंचकर धड़ अलग कर दिया था. फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. यहां पढ़ें पूरी खबर
महाकाल की शरण में पहुंचे बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल 15 मार्च को उज्जैन पहुंचे, वे बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने महाकाल की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। अभिनेता ने कहा कि, मेरा भस्म आरती में शामिल होने का पहला अनुभव है और यह अनुभव अद्भुत है। मैं यहां आकर बहुत खुश हूं। मैंने बाबा महाकाल से देश और दुनिया में सद्भाव के लिए प्रार्थना की। यहां पढ़ें पूरी खबर
‘फाग गीत’ पर जमकर थिरके केंद्रीय राज्य मंत्री
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में धूमधाम के साथ होली का त्योहार (Holi Festival) मनाया गया। गांव से लेकर शहर तक लोग हर्ष और उल्लास के साथ होली खेलते नजर आए। इसी बीच बैतूल में केंद्रीय राज्य मंत्री (Union Minister of State) का फाग गीत पर डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वे झांझ मंजीरा बजाते हुए कार्यकताओं के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
होली की ड्यूटी में तैनात टीआई की हार्ट अटैक से मौत
मध्य प्रदेश के इंदौर में होली के दिन एक दुखद घटना सामने आई, यहां ड्यूटी पर तैनात थाना प्रभारी संजय पाठक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के बाद बॉम्बे हॉस्पिटल लाया गया था। लेकिन हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। मामला इंदौर के बेटमा का है। इस घटना के बाद पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव और डीजीपी ने पुलिस अधिकारी की मौत पर गहरा दुख जताया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
CM डॉ. मोहन ने टी स्टॉल पर रुकवाया काफिला, लोगों के साथ ली चाय की चुस्की
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भले ही प्रदेश के मुखिया हैं, लेकिन आज भी वह जमीन से जुड़े हुए हैं। कई बार उन्हें बड़े शॉपिंग मॉल छोड़कर सड़क पर दुकान लगाने वाले लोगों से खरीददारी करते हुए देखा गया है। ऐसा ही कुछ आज शनिवार को देखने को मिला, जब सीएम डॉ. मोहन यादव एक कार्यक्रम से होकर लौट रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक टी-स्टॉल पर अपना काफिला रुकवा दिया और लोगों के साथ चाय की चुस्की लेने लगे। जिसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर
पर्यटकों के बीच फंसी टाइगर फैमिली
मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व से बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां एक टाइगर फैमिली को दोनों तरफ से पर्यटकों की जिप्सी ने घेर लिया। इतने सारे लोगों के शोर से बाघ का परिवार भी परेशान हो गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसने बाघों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
सोशल मीडिया की ‘हसीना’ निकली मर्द
मध्य प्रदेश के रीवा में एक शख्स ने शॉर्टकट तरीके से पैसे कमाने की जो तरकीब निकाली, उसे जानकर हर कोई हैरान रह गया। शख्स ने अपने गांव के लड़के से लड़की की आवाज में बातचीत की। जब वह प्रेम जाल में फंस गया तो QR कोड भेजकर पैसे ऐंठने लगा। शातिर के राज से पर्दाफाश होने लगा तो उसने जो किया, उसे जानकर पुलिस के भी पैरों तले जमीन खिसक गई। यहां पढ़ें पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H