दुकानदार की गुंडई! बीच सड़क की पुलिसकर्मी की पिटाई, बीच बचाव करने आए SI को भी पीटा


कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में पुलिसकर्मी और दुकानदार के बीच विवाद (Dispute between policeman and shopkeeper) के बाद मारपीट का मामला सामने आया है। मामले को पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत (Three people detained) में लिया है। वहीं दुकानदार युवक के परिजनों ने पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। फिलहाल पूरे मामले में जांच की जा रही है।

इंदौर में कानून के रक्षक बने भक्षक! थाना प्रभारी पर वकीलों का हमला, हाईकोर्ट चौराहे पर हंगामा, एसीपी की वर्दी फट गई

क्या है मामला
घटना कंपू थाना क्षेत्र के आमखो इलाके की है। जहां कंपू थाने के सिपाही कृष्णा तोमर का एक दुकानदार से विवाद हो गया था। इस विवाद के बाद दुकानदार और उसके साथियों ने सिपाही पर हमला कर दिया। इसके बाद सिपाही ने मामले की सूचना सब-इंस्पेक्टर (SI) को दी। सूचना मिलते ही मौके पर बीच-बचाव करने पहुंचे SI के साथ भी मारपीट की गई।

सिपाही कृष्णा तोमर ने बताया कि, रास्ते में उनकी गाड़ी पंचर हो गई थी। जिसे सुधरवाने के लिए ले गए थे। जहां पर दो से तीन किराने की दुकान थी। वहीं अज्ञात 15-20 लोगों ने रॉड से मारपीट शुरू कर दी। जिसे हाथ में फ्रैक्चर आया है। जब सब-इंस्पेक्टर को बुलाया तो उनके साथ भी मारपीट की गई।

‘मेले में गैर हिंदुओं का आना सख्त मना’: दशहरा मैदान पर लगे पोस्टर, कहा- घूमते या दुकान लगाते हुए पाया गया तो…

SI थाना कंपू रुद्र पाठक ने बताया कि, होली का कार्यक्रम करने के बाद कृष्ण कुमार घर जा रहे थे। इसी दौरान उसकी गाड़ी पंचर हो गई। कुछ देर बाद कृष्णा तोमर का फोन आया कि उसके साथ कुछ लोगों ने मारपीट शुरू कर दी है। इसके बाद वह मौके पर पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट शुरू कर दी। मामले में फिलहाल एफआईआर दर्ज की जा रही है।

दुकानदार युवक की बहन नीतू कुशवाहा ने कहा कि, हमारी एक छोटी सी किराने की दुकान है, जिसमें दो पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में आए और सिगरेट, बिस्कुट और गुटखा खाने के बाद पैसे देने से इनकार कर दिया। इसके बाद जब पैसे मांगे तो, ‘मैं डीएसपी हूं’ कह कर डाल दिया। जब पैसे देने की दोबारा बात की गई तो पुलिसकर्मियों ने गाली गलौज कर मारपीट शुरू करदी। इसके साथ ही पुलिसकर्मियों ने दुकान भी पलट दी और उसे मारपीट करते हुए थाने लेकर आए। बहन ने बताया कि पुलिसकर्मियों के मुझे भी पिटवाने की धमकी दी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *