खेत में आग का तांडव: 4 एकड़ गेहूं की फसल जलकर खाक, लाखों का नुकसान

शुभम नांदेकर, पांढुर्णा। मध्य प्रदेश के पांढुर्णा जिले में एक खेत में आग ने जमकर तांडव मचाया। गेहूं की फसल में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते 4 एकड़ फसल जलकर राख हो गई। इस घटना में लाखों का नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई है। फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। प्रशासन मामले की जांच में जुटा हुआ है।
यह पूरा मामला ग्राम पंचायत चांगोबा के सेन्दुरजना का है। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर गेहूं की फसल में भीषण आग लग गई। इस आगजनी में किसान सलमान गनी शेख की 4 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल पूरी तरह जलकर राख हो गई।
ये भी पढ़ें: टीकमगढ़ में आग का तांडव: तेल गोदान में लगी भीषण आग पर 6 घंटे बाद पाया काबू, करोड़ों का नुकसान
सुबह खेत पहुंचे तो जल रही थी फसल
किसान सलमान गनी शेख के अनुसार, जब वे सुबह खेत पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि उनकी फसल धू-धू कर जल रही थी। उन्होंने तुरंत आसपास के लोगों को बुलाया, जिन्होंने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया।
ऐसे बुझी आग
घटना की सूचना मिलते ही पटवारी ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। इसी दौरान फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी घटनास्थल पर पहुंची। हालांकि तब तक ग्रामीणों ने आग पर काफी हद तक काबू पा लिया था। बावजूद इसके दमकल ने पूरी तरह से आग बुझाने के लिए खेत में पानी का छिड़काव किया।
ये भी पढ़ें: ओंकारेश्वर मंदिर के गर्भगृह में गुलाल पर प्रतिबंध: सिर्फ हल्दी का लेप लगाने की इजाजत, कलेक्टर ने इस वजह से लगाई रोक
लाखों का नुकसान, कारण अब अज्ञात
इस आगजनी में किसान को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। आग लगने का सही कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल प्रशासन की ओर से इस मामले की जांच की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H