MP कुण्डालिया पुनर्वास घोटाला में अधिकारी इंजीनियर सहित 107 के खिलाफ मामला दर्ज
मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में कुण्डालिया बांध परियोजना के अंतर्गत पुनर्वास योजना के तहत लगभग 6 करोड रुपए के घोटाले के मामले में लोकायुक्त पुलिस ने टोटल 107 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसमें संबंधित अधिकारियों और इंजीनियर के अलावा उन प्राइवेट लोगों को भी आरोपी बनाया गया है जो घोटाले में शामिल थे।
कुण्डालिया पुनर्वास घोटाला आरोपियों की लिस्ट
पुलिस अधीक्षक, विशेष पुलिस स्थापना, लोकायुक्त कार्यालय, उज्जैन द्वारा कलेक्टर आगर मालवा को बताया गया है कि, कुण्डालिया बांध परियोजना में कुण्डालिया बांध के प्रभावितों से संबंधित विशेष पैकेज अन्तर्गत् अनावेदकगणों द्वारा अपने पद का दुरुपयोग कर आपसी षड्यंत्र कर शासन को आर्थिक क्षति पहुंचाया जाना प्रथम दृष्ट्या प्रमाणित पाये जानें से थाना विशेष पुलिस स्थापना, लोकायुक्त संगठन, भोपाल में आरोपीगण 1-अनूप श्रीवास्तव, तत्कालीन महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी नलखेडा जिला आगर-मालवा 2- दिनेशचन्द्र वैश्य, तत्कालीन उपंयत्री कुण्डालिया बांध परियोंजना भण्डावत तहसील नलेखडा जिला आगर मालवा 3-सुरेन्द्र सिंह ठाकुर, तत्कालीन विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी तहसील नलखेडा जिला आगर-मालवा 4-मालसिंह चौहान, परियोजना प्रबंधंक कुण्डालिया डेम, तहसील नलखेडा जिला आगर-मालवा 5-पारस वैश्य, तत्कालीन नायब तहसीलदार तहसील नलखेडा जिला आगर-मालवा निवासी ऋषि नगर, उज्जैन 6-विकम उईके,, तत्कालीन राजस्व निरीक्षक तहसील कार्यालय नलखेडा जिला आगर-मालवा 7-मदनलाल सूर्यवंशी, तत्कालीन पटवारी ग्राम भण्डावद तहसील नलखेडा जिला आगर-मालवा 8- श्रीमती शकुंतला बडेरा, आंगनबाडी कार्यकर्ता भन्डावद नलखेडा जिला आगर-मालवा 9-सनत कुमार द्विवेदी, सचिव ग्राम पंचायत भण्डावद जिला आगर-मालवा 10 मगंल सिंह, पूर्व उप सरपंच ग्राम पंचायत भण्डावद तहसील नलखेडा जिला आगर-मालवा 11-महेश पिता श्री रामनारायण पाटीदार, पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत भण्डावद तहसील नलखेडा जिला आगर मालवा व अन्य 96 प्रायवेट व्यक्तिगणों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 45/2025 धारा- 7C 13 (1) A 13 (2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन 2018) एवं 409, 420, 467, 468, 471, 120-बी भादंवि. के अंतर्गत दिनांक 05.03.2025 को पंजीबद्ध किया जाकर विशेष पुलिस स्थापना, लोकायुक्त संगठन संभाग उज्जैन में विवेचना में लिया गया है।
मध्य प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें.