MP Morning News: भोपाल से उज्जैन तक होली खेलेंगे सीएम डॉ. मोहन, महाकाल की नगरी में ही करेंगे रात्रि विश्राम, जुमे और होली पर पुलिस अलर्ट, संवेदनशील इलाकों में नजर

शब्बीर अहमद, भोपाल। MP Morning News: मध्य प्रदेश में आज होली (Holi 2025) के पर्व की धूम है। प्रदेश के मुखिया सीएम डॉ. मोहन यादव भी आज पूरे दिन रंग में सराबोर रहेंगे। सीएम भोपाल से लेकर उज्जैन तक होली मनाएंगे।
भोपाल के बाद उज्जैन में होली मनाएंगे सीएम
आज सबसे पहले सीएम हाउस में होली खेली जाएगी। सुबह 9:30 से 11:00 बजे तक सीएम हाउस में होली मिलन समारोह का किया गया है। सुबह 11:15 पर भोपाल से उज्जैन के लिए मुख्यमंत्री रवाना होंगे। वहां आयोजित दो होली मिलन समारोह में शामिल होंगे। सीएम का रात्रि विश्राम उज्जैन में ही होगा।
होली पर अलर्ट एमपी पुलिस
आज होली और जुमे को लेकर एमपी पुलिस अलर्ट मोड पर है। मध्य प्रदेश पुलिस ने शांति का प्लान बनाया है जिसके तहत भोपाल में करीब साढ़े तीन हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इमरजेंसी के लिए करीब 24 एम्बुलेंस सड़कों पर रहेंगी। दिन भर लो फ्लोर बस के पहिए थमे रहेंगे। भोपाल से इंदौर, देवास,सागर उज्जैन चलने वाली चार्टर्ड बस सुबह 8 से शाम 4 बजे तक नहीं चलेंगी।
संवेदनशील कॉलोनी पर ड्रोन से रखी जाएगी नजर
शहर में करीब 56 ट्रैफिक के चेकिंग पॉइंट बनाए गए हैं। पुलिस ने 45 संवेदनशील इलाकों को चिन्हित किया है। संवेदनशील इलाकों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। संवेदनशील और घनी आबादी वाली कॉलोनी पर ड्रोन से नजर रखी जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H