RAJASTHAN WEATHER – कई इलाकों में ओलावृष्टि, तेज आंधी के साथ बारिश, कल का मौसम पढ़िए
भारत के राजस्थान में होलिका दहन से पहले पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जाने के कारण गुरुवार को मौसम में अचानक परिवर्तन हो गया। कई इलाकों में ओलावृष्टि के समाचार हैं। बहुत सारे क्षेत्र में तेज आंधी के साथ बारिश हुई है। समाचार लिखे जाने तक ओलावृष्टि, आंधी और बारिश का सिलसिला जारी था।
राजस्थान में कहाँ-कहाँ पर ओलावृष्टि हुई
- जयपुर के चौमूं में अंधड़ के साथ बारिश हुई।
- अलवर में भी बरसात हुई।
- भरतपुर जिले के कुछ इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हुई तो कहीं ओले गिरे।
- भुसावर, हलैना में कुछ गांवों में ओले गिरने की बात सामने आई है।
- नागौर जिले में शाम करीब पांच बजे मूण्डवा तहसील क्षेत्र के छीलरा व गाजू गांव में तूफानी बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। इसके साथ खजवाना, दधवाड़ा सहित आसपास के क्षेत्रों में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश का दौर चला।
- धौलपुर जिले में आंधी, बारिश एवं ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुक़सान हुआ है।
- जयपुर ग्रामीण के कोटपुतली,शाहपुरा,विराटनगर,आमेर ,जमवारामगढ़ आंधी के कई गाँवों में ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुक़सान हुआ है।
- सीकर में आंधी बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि।
राजस्थान मौसम का पूर्वानुमान
बारिश व ओले गिरने से रबी की फसल की कटाई का समय होने से किसानों की चिंता बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार 14 और 15 मार्च को बीकानेर, जयपुर और भरतपुर सहित जैसलमेर, फलौदी, नागौर व आसपास के क्षेत्रों में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बीकानेर और जयपुर संभाग में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। 14-15 मार्च को बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग सहित जैसलमेर, फलौदी, नागौर व आसपास के क्षेत्रों में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।
16 मार्च को जयपुर और भरतपुर संभाग के उत्तरी हिस्सों में हल्की बारिश संभावित है, जबकि बाकी प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा।
आगामी 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट हो सकती है। 14 मार्च को बाड़मेर और आसपास के क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने की संभावना है, जिससे हीट वेव से कुछ राहत मिल सकती है।