‘भारत से औरंगजेब की कब्र हटना चाहिए…’, पंडित प्रदीप मिश्रा का बड़ा बयान, कहा- राष्ट्र और सनातन धर्म के लिए किया ही क्या है ?


विजेंद्र सिंह राणा, सीहोर। मुगल शासक औरंगजेब और उसकी कब्र को लेकर बयानबाजी का दौर जारी है। इसी कड़ी में कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि भारत से औरंगजेब की कब्र हटना चाहिए। साथ ही उन्होंने पूछा कि औरंगजेब ने राष्ट्र, सनातन धर्म और आमजन के लिए क्या किया है ?

देश में सनातन विरोधी औरंगजेब को लेकर विवाद जारी है। इस बीच सीहोर के कुबेरेश्वर धाम के अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है। मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि ‘आज की स्थिति में सनातन की मजबूती ही यही है कि जो आज कहने की हिम्मत सब में आई। ये सत्यता है कि औरंगजेब ने इस राष्ट्र, सनातन धर्म या आमजन के लिए किया ही क्या है ? इसलिए औरंगजेब की कब्र को हटाना चाहिए, उसकी जगह कुछ भी बनाओ, लेकिन उसकी कब्र को हटाओ, सबसे पहले मूल मुद्दा वो है।’

ये भी पढ़ें: ‘पहले ताजमहल, लाल किला और कुतुब मीनार को…,’ मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का औरंगजेब की कब्र तोड़ने को लेकर बड़ा बयान, कह डाली ये बात…

ऐसे शुरू हुआ विवाद

हाल ही में रिलीज हुई छावा फिल्म के बाद मुगल शासक औरंगजेब को लेकर पूरे देश में बहस छिड़ गई। इस मूवी में औरंगजेब को बेहद क्रूर शासक दिखाया गया है। वहीं महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अबू आसिम आजमी ने औरंगजेब की तारीफ की थी। अबू आजमी ने कहा था कि ‘गलत इतिहास दिखाया जा रहा है। औरंगजेब ने कई मंदिर बनवाए, वे कोई क्रूर शासक नहीं थे। बनारस में जब एक पंडित की बच्‍ची के साथ उसके सिपहसालार ने बदतमीजी की कोश‍िश की तो औरंगजेब ने उस सिपहसालार को दो हाथ‍ियों के बीच बंधवाकर मरवा डाला। बाद में उन पंड‍ितों ने औरगंजेब के ल‍िए मस्‍ज‍िद बनाकर भेंट क‍िया। वो अच्छे प्रशासक थे, जो उन्होंने किया वो सही किया। अगर कोई और राजा होता वह भी वही करता।’

विवाद बढ़ने पर बयान लिया वापस

अबू आजमी ने यह भी कहा था कि औरंगजेब के शासन के दौरान भारत की जीडीपी 24% थी और देश “सोने की चिड़िया था। औरंगजेब ने कई मंदिर भी बनवाये थे। इतिहास में कई गलत चीजे बताई गई हैं। आजमी के इस बयान के बाद बड़ा विवाद खड़ा हुआ था। इतना ही नहीं अबू आजमी के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है। हालांकि विवाद बढ़ने के बाद अबू आजमी ने कहा था कि अगर किसी को ठेस पहुंची है, तो वह अपने बयान और टिप्पणियां वापस लेते हैं।

ये भी पढ़ें: कब हटाई जाएगी औरंगजेब की क्रब? महाराष्ट्र के मंत्री ने बताई तारीख, बोले- हटाते समय पत्रकारों को…

औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग, यहां दफ्न है मुगल शासक

अबू आजमी ने अपना बयान तो वापस ले लिया, लेकिन अब औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग तेज होने लगी है। देशभर में कई राजनीतिक और धार्मिक संगठन इस कब्र को हटाने की मांग कर रहे हैं। गौरतलब है कि औरंगजेब की जब मौत हुई तो वह महाराष्ट्र में था। उसे औरंगाबाद से 25 किलोमीटर दूर खुल्दाबाद में दफनाया गया था। यहीं पर मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र मौजूद है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *