MP Morning News: आज राज्यपाल से मुलाकात करेंगे सीएम मोहन, पोलिंग दलों को चुनाव सामग्री का वितरण, मतदान प्रतिशत बढ़ाने घर-घर दिया जाएगा पीला चावल
मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) आज राज्यपाल से मुलाकात करेंगे। सीएम राजभवन में गवर्नर मंगू भाई (Governor Mangubhai Patel) पटेल से मुलाकात करेंगे।
पोलिंग दलों को चुनाव सामग्री का वितरण आज
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सुबह 7:00 से ही पोलिंग दलों को चुनाव सामग्री दी जाएगी। पोलिंग दल चुनाव सामग्री को लेकर मतदान केंद्र की ओर रवाना होंगे। चौथे चरण में करीब 18 हजार मतदान केंद्र बनाए गए हैं। एमपी में 21 सीटों पर वोटिंग पूरी हो चुकी है। बची हुई 8 सीटों पर 13 मई को मतदान होगा। चौथे फेस में 74 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। 1 करोड़ 63 लाख 70 हजार 654 मतदाता वोटिंग करेंगे। चौथे चरण में 69 पुरुष और पांच महिला उम्मीदवार है।
मतदान प्रतिशत बढ़ाने पीले चावल देगा चुनाव आयोग
मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग घर-घर जाकर पीले चावल देगा। इसके तहत लोगों को वोटिंग के लिए आमंत्रित किया जाएगा। निर्वाचन आयोग ने 80 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखा है। आयोग का फोकस महिला वोटों पर रहेगा। महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास और स्व-सहायता समूह की मदद महिला वोटरों को जागरूक किया जा रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H