MP Budget 2025: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज ने CM डॉ. मोहन और वित्त मंत्री की तारीफ की, कहा- ‘विकसित मध्यप्रदेश’ के निर्माण का बजट है


सुधीर दंडोतिया,भोपाल। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा (Finance Minister Jagdish Devda) ने वित्तीय वर्ष 2025-26 (Financial Year 2025-26) के लिए 4 लाख 21 हजार 32 करोड़ रुपए का बजट पेश किया (Presented the Budget)। बजट (Budget) को लेकर केंद्रीय मंत्री (Union Minister) और प्रदेश की लंबे समय तक कमान संभालने वाले शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) और उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा को बधाई दी।

MP Budget 2025: मेडिकल सीटों में इजाफा, 11 नए आयुर्वेदिक कॉलेज की स्थापना समेत आयुष्मान योजना को लेकर बड़ा ऐलान, जानें स्वास्थ्य के लिए क्या क्या है प्रावधान

 पूर्व मुख्यमंत्री और देश के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बजट को लेकर कहा कि, मैं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और उपमुख्यमंत्री तथा वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा को हृदय से बधाई देना चाहता हूं। यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत’ के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, यह बजट “विकसित मध्यप्रदेश” के निर्माण का बजट है। यह बजट प्रदेश के विकास को नई गति और दिशा प्रदान कर रहा।

MP Budget 2025: ओंकारेश्वर महालोक का निर्माण, श्रीकृष्ण पाथेय योजना को लेकर भी बड़ी घोषणा, एक क्लिक में पढ़ें डॉ मोहन सरकार का पूरा बजट

उन्होंने कहा कि, इस बजट में एक ओर जहां इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए पर्याप्त प्रावधान किए गए हैं, वहीं दूसरी ओर कृषि, निवेश और रोजगार सृजन के लिए भी कई महत्वपूर्ण प्रयास किए गए हैं। कृषि, सिंचाई, एग्रीकल्चर के साथ एलाइड सेक्टर, ग्रामीण और शहरी विकास के लिए ऐतिहासिक प्रावधान किए गए हैं। विशेष रूप से महिलाओं के कल्याण के लिए, चाहे वह लाडली बहना योजना हो, लाडली लक्ष्मी योजना हो या अन्य योजनाएं, इस बजट में महिलाओं के कल्याण के लिए अभूतपूर्व प्रावधान किए गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, किसानों के लिए, युवाओं के लिए और गरीबों के कल्याण के लिए या बजट निश्चित तौर पर मील का पत्थर साबित होगा। इस ऐतिहासिक बजट के लिए मैं फिर से बधाई देता हूं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *