सदन में आरोप-बाहर चुप्पी: सदन में गूंजा परिवहन घोटाला, सौरभ शर्मा की नियुक्ति को पूर्व मंत्री भूपेंद्र ने बताया गलत, कहा- मेरी कोई अनुशंसा नहीं लगी

सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा में परिवहन विभाग में हुए घोटाले का मामला उठाया गया। सदन में पूर्व आरटीओ आरक्षक और धनकुबेर सौरभ शर्मा केस की गूंज सुनाई दी। पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने विधानसभा में कहा कि मैं खुद बोल रहा हूं नियुक्ति गलत थी। मेरी कोई अनुशंसा नहीं लगी। सरकार उस नियुक्ति करने वाले पर कार्रवाई करेगी। वहीं भूपेंद्र सिंह सदन के बाहर मीडिया से बात करने से बचते हुए नजर आए।
एमपी विधानसभा बजट सत्र का बुधवार को तीसरा दिन रहा। सदन में डॉ मोहन सरकार ने 4 लाख करोड़ से अधिक का बजट पेश किया। इसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा शुरू हुई। विधानसभा में आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा का मामला गूंजा। पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मेरे पास आवेदन पत्र आया, मेरी कोई अनुमति, अनुशंसा नहीं लगी। बिना अभिमत के आरक्षक की नियुक्ति हुई। मैं खुद बोल रहा हूं नियुक्ति गलत थी। सरकार उस नियुक्ति करने वाले पर कार्रवाई करेगी।
ये भी पढ़ें: 4 कंपनियों की मालकिन है सौरभ शर्मा की पत्नी: डांस स्कूल के जरिए आए थे करीब, जानें कोरियोग्राफर से करोड़पति बनने तक की काली कहानी…
भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सदन में उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने गलत आरोप लगाए है, ये मेरे करियर का सवाल है। मैं कैसे दोषी हो गया, मैंने सबसे पहले चेकपोस्ट बंद किए। जिन्होंने आरोप लगाए उनके बारे मैं बता देना चाहता हूं, हेमंत कटारे पर रेप का केस दर्ज हुआ, मैं इस केस को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाऊंगा। EOW में धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ। नियम विरोध भूखंड आवंटित किया। लालघाटी पर पेट्रोल पंप चल रहा है। जबकि 2 जगहों पर नहीं चला सकते, ये फर्जी उप नेता है। सदन की व्यवस्था में कोई प्रावधान नहीं है। वहीं पूर्व मंत्री भूपेंद्र ने सदन के बाहर निकले तो मीडिया से बातचीत करने से बचते नजर आए।
ये भी पढ़ें: धन कुबेर सौरभ शर्मा का मामला: पूर्व RTO कांस्टेबल की पत्नी दिव्या को भी लोकायुक्त ने बनाया आरोपी, पूछताछ में नहीं बता पाई फंडिंग के सोर्स
हेमंत कटारे ने लगाया था ये आरोप
उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा था कि लोकायुक्त डीजी से हमारा डेलीगेशन मिला, हमने उनसे कहा कि सौरभ शर्मा के मामले में पूरा एमपी कलंकित हो रहा है। उसकी फर्जी नियुक्ति पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के हस्तक्षेप और दबाव से हुई है। इस बात के पूरे प्रमाण और साक्ष्य लोकायुक्त को शपथ पत्र के साथ दिए हैं। हमने आग्रह किया है कि भूपेंद्र सिंह पर एफआईआर दर्ज कर उन्हें सह आरोपी बनाया जाए। अब तक जो सोना चांदी पकड़ा गया उसका मूल मालिक कौन है ? पूर्व परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह, गोविंद सिंह या वर्तमान परिवहन मंत्री हैं। या और कोई है, इसका सत्य सामने आना चाहिए।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H