मछली पालन के विवाद पर दबंगों ने आदिवासी युवक के साथ की मारपीटः कार्रवाई नहीं होने से नाराज समाज ने दी आंदोलन की चेतावनी, SP ने दिए यह निर्देश

शुभम जायसवाल, राजगढ़। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते कुछ समय से दबंगों की दबंगई देखने को मिल रही है। ताजा मामला राजगढ़ (Rajgarh) से सामने आया है। जहां तालाब में मछली पालन को लेकर बदमाशों ने गोंड आदिवासी युवक (Gond tribal youth) के साथ जमकर मारपीट (Beating) की। घटना में युवक गंभीर घायल हो गया। जिसे पास के अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार पहले से चल रहे विवाद को लेकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। बताया जा रहा है कि, अशोक नामक युवक राजगढ़ हॉस्पिटल से अपने घर लौट रहा था, तभी पॉलिटेक्निक के पास रवि और पप्पू सोंधिया ने उसे रोका और पीटना शुरू कर दिया। इस घटना में अशोक को गंभीर चोटें आई हैं।
वहीं मामले की शिकायत के बाद राजगढ़ थाने में चोट को लेकर मामला दर्ज नहीं किया गया, जिसके बाद गोंड आदिवासी मोगिया समाज के लोग आज एसपी कार्यालय पहुंचे और उन्होंने कार्रवाई की मांग की। समाज के लोग इस बात से नाराज थे कि पुलिस ने इस गंभीर मामले में अभी तक कोई उचित कदम नहीं उठाया।
जिसके बाद एसपी ने मामले को गंभीरता से लिया और आरोपियों को जल्द पकड़ने के निर्देश दिए। वहीं गोंड आदिवासी मोगिया समाज ने चेतावनी दी कि अगर आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई नहीं की जाती है, तो प्रदेश स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H