Mhow violence: जुलूस पर पथराव करने वाले 2 आरोपियों पर लगा NSA, कलेक्टर ने जेल भेजने के दिए आदेश

हेमंत शर्मा, इंदौर। Mhow violence: मध्य प्रदेश के इंदौर (महू) में चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत की जीत के बाद निकले विजय जुलूस पर पथराव करने वालों पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। कलेक्टर आशीष सिंह ने दो आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (रासुका) लगाकर जेल भेजने के आदेश दिए हैं।
किन पर हुई कार्रवाई?
इस मामले में सोहेल कुरैशी (बतख मोहल्ला, महू) और एजाज खान (बंडा बस्ती, महू) को आरोपी बनाया गया है। दोनों के खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। प्रशासन का कहना है कि दोनों आरोपी अपराधी प्रवृत्ति के हैं और इनकी वजह से इलाके में माहौल बिगड़ने की आशंका थी। शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इन्हें रासुका के तहत जेल भेजा गया है। प्रशासन ने साफ किया है कि शहर में दंगे या सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। पुलिस ने भी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
जीत के जश्न से शुरू हुआ था विवाद
बता दें कि रविवार रात भारत की जीत के बाद महू में लोग तिरंगा लेकर बाइक रैली निकाल रहे थे। जुलूस मोती महल चौराहे पर पहुंचा, इसी दौरान कुछ लोगों ने अचानक पथराव शुरू कर दिया। इस हमले में कई लोग घायल हुए और इलाके में तनाव फैल गया। जिसके बाद दुकानें और गाड़ियां जला दी गई, पेट्रोल बम भी फेंके गए।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H