बेमौसम बारिश का कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक की मौत, कई मकान क्षतिग्रस्त, किसानों को लाखों का नुकसान
रेणु अग्रवाल, धार। जिले में बेमौसम बारिश का कहर देखने को मिला है। सरदारपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत अमझेरा के मजरा सिरोदा में बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई। युवक का नाम पिक्कू सिरोदा बताया जा रहा है। इसके अलावा भारी बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान हुआ है।
बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान
आंधी तूफान और ओलावृष्टि के साथ भारी बारिश से क्षेत्र में कई कच्चे मकान, हरे भरे पेड़, बिजली के पोल जमींदोज हो गए। फसलों को भारी नुकसान हुआ है। आंधी तूफान की वजह से केले की खड़ी फसल को नुकसान हुआ है। जिससे उनके माथे पर चिंता की लकीरें खींच गई है। बिजली के तार टूट कर जमीन पर आ गए। जिससे ग्रामीण क्षेत्र में बिजली भी गुल हो गई।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H