MP TOP NEWS TODAY: बजट सत्र की शुरुआत, पूर्व CS वीरा राणा के करीबी के ठिकानों पर IT का छापा, सड़क हादसे में 8 की मौत, एमपी को मिला 9वां टाइगर रिजर्व, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें


MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज सोमवार 10 मार्च को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

राज्यपाल के अभिभाषण से बजट सत्र की शुरुआत

मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र सोमवार, 10 मार्च से शुरू हो गया है। इस सत्र की शुरुआत राज्यपाल मंगु भाई पटेल के अभिभाषण से हुई। राज्यपाल अपने संबोधन में राज्य सरकार की उपलब्धियों और आगामी 1 वर्ष की कार्ययोजना का खाका सदन के सामने रख रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर

MP Budget Session: सदन में राज्यपाल ने बताया ‘मोहन सरकार का मिशन’ कहा- GIS में PM मोदी ने एमपी सरकार के प्रयासों की खुलेदिल से सराहना की

MP Assembly Budget Session: विधायक फूलसिंह बरैया ने कहा- एसटी और ओबीसी का अधिक बजट होना चाहिए, जयवर्धन बोले- बीजेपी के ही राज में दंगे क्यों ?

पूर्व मुख्य सचिव वीरा राणा के करीबी के ठिकानों पर IT का छापा

मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्य सचिव वीरा राणा के करीबी सौरभ अग्रवाल के घर इनकम टैक्स ने छापामार कार्रवाई की है। गोल्डन सिटी निवास स्थित अन्य जगहों पर टीम ने दबिश दी। आय से अधिक संपत्ति की शिकायत पर यह कार्रवाई हुई है। पढ़ें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- सर्राफा कारोबारी के शोरूम में IT की दबिश, लाखों के हेर-फेर के आशंका, व्यापारियों में हड़कंप

सड़क हादसे में 8 की मौत

मध्य प्रदेश के सीधी से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है, यहां तूफान बोलेरो वाहन और डंपर की जोरदार भिड़ंत हो गई। दर्दनाक सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हुए है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से 9 लोगों को गंभीर हालत में रीवा जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पढ़ें पूरी खबर

महू हिंसा मामले में एक दर्जन से अधिक आरोपी गिरफ्तार

मध्य प्रदेश में इंदौर के पास स्थित महू में चैंपियंस ट्रॉफी की जीत का जश्न अचानक हिंसा में बदल गया। बात इतनी बिगड़ गई कि, जश्न मनाने वाली रैली पर पथराव कर दिया गया। जिसमें दो पक्षों में झड़प हो गई और पूरे शहर में तनाव भरा माहौल बन गया। फिलहाल अभी स्थिति कंट्रोल में है। पढ़ें पूरी खबर

पीथमपुर में जहरीला कचरा जलाने का तीसरा चरण शुरू

भोपाल यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे को जलाने की तीसरे और अंतिम ट्रायल की प्रक्रिया सोमवार यानी आज से शुरू हो गई है। पीथमपुर वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम की मौजूदगी में यह कचरा जलाया जा रहा है। जिसमें 270 किलो प्रति घंटे की दर से कचरे का निष्पादन किया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर

MP को मिला 9वां टाइगर रिजर्व

टाइगर स्टेट मध्यप्रदेश के साथ-साथ देश के लिए बड़ी खुशखबरी है। 10 मार्च को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश को 9वें टाइगर रिजर्व की सौगात दी। इसका नाम माधव टाइगर रिजर्व है। माधव टाइगर रिजर्व का आरक्षित वन क्षेत्र 32429.52 हेक्टेयर, संरक्षित वन क्षेत्र 2422.00 हेक्टेयर और राजस्व क्षेत्र 2671.824 हेक्टेयर है। इस प्रकार कुल क्षेत्र 37523.344 हेक्टेयर यानी 375.233 वर्ग किलोमीटर है। पढ़ें पूरी खबर

पूर्व जनपद सदस्य की हत्या

जिले के एक गांव जैतपुरा में घर में घुसकर पूर्व जनपद सदस्य रानी ठाकुर की कुल्हाड़ी मारकर हत्या से सनसनी फैल गई। उसका शव घर में खून से लथपथ और पास ही कुल्हाड़ी मिली है। हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। हत्या का कारण अज्ञात है। पुलिस ने हत्यारे को जल्द ही गिरफ्तार करने का दावा किया है। पढ़ें पूरी खबर

44 करोड़ का स्क्रैप और सियासी बवाल

जिले के जावद तहसील के नया गांव स्थित सीमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (CCI) प्लांट एक बार फिर चर्चा में आ गया है. इस प्लांट के स्क्रैप की नीलामी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जिसमें इसकी कुल मूल्यांकन राशि मात्र 44 करोड़ रुपये रखी गई है. केंद्र सरकार ने 13 फरवरी 2025 को इस फैक्ट्री के लिए ऑनलाइन टेंडर जारी किए थे, जिसके बाद जिले में राजनीतिक माहौल गरमा गया है. कांग्रेस और श्रमिक संगठनों ने नीलामी का विरोध शुरू कर दिया है और मांग है कि प्लांट को नीलाम करने के बजाय दोबारा चालू किया जाए. पढ़ें पूरी खबर

हनी सिंह के कंसर्ट में ‘मनोरंजन कर वसूली’ पर विवाद

 मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में सिंगर-रैपर यो यो हनी सिंह का कॉन्सर्ट से जुड़े मनोरंजन कर वसूली मामले ने तूल पकड़ लिया है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि, जब कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी गई थीं, तो इसे आयोजित कैसे किया गया? पढ़ें पूरी खबर

शिकायत लेकर उच्च शिक्षा मंत्री के बंगले पहुंचा युवक

मध्य प्रदेश के दतिया में शासकीय कॉलेज में हुए भ्रष्टाचार की शिकायत को लेकर एक युवक सूटकेस में 1800 कागजों का सबूत लेकर उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के आवास में पहुंचा। युवक ने कॉलेज में हो रहे भ्रष्टाचार की शिकायत मंत्री से की है। पिछले 8 से 10 सालों में 10 करोड़ से भी अधिक का भ्रष्टाचार किया गया है। प्राचार्य के खिलाफ युवक ने अधिकारियों को भी शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं हुई। पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *