भारत की जीत के जश्न के दौरान देवास में विवाद: आतिशबाजी कर रहे लोगों को समझाने पहुंचे TI से अभद्रता, गाड़ी के कांच फोड़े

राहुल परमार, देवास। मध्य प्रदेश के देवास में भारत की जीत के जश्न के दौरान विवाद हो गया। यहां कुछ खेल प्रेमी सयाजी गेट पर आतिशबाजी कर रहे थे। कोतवाली थाना प्रभारी अजय गुर्जर ने उन्हें समझाइश दी तो वे अभद्रता पर उतर आए।

बताया जा रहा है कि युवकों ने गाड़ी के कांच पर भी पटाखे फोड़ दिए। विवाद होते देख थाना प्रभारी मौके से रवाना हो गए। जिले में धारा 163 लागू है।फिलहाल किसी भी कार्रवाई की बात सामने नहीं आई है।

बता दें कि इंदौर जिले के महू में भी इस तरह का विवाद सामने आया है। जहां चैंपियंस ट्रॉफी की जीत का जश्न मना रहे जुलूस पर पथराव हो गया। उपद्रवियों ने पेट्रोल बम फेंके और गाड़ियां तक जला दी। साथ ही कई दुकानों को भी आग के हवाले कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालने के लिए लाठीचार्ज कर आंसूगैस के गोले छोड़े।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H