देशवासियों पर होली से पहले चढ़ा क्रिकेट का रंग: भारत की जीत पर राजवाड़ा पहुंचे क्रिकेट प्रेमी, देपालपुर में विधायक ने बांटी रबड़ी, VD शर्मा, कमलनाथ समेत इन नेताओं ने दी बधाई

इंदौर से हेमंत शर्मा, देपालपुर से यत्नेश सेन
Champions Trophy 2025 Fina: भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर 12 साल का सूखा खत्म कर दिया। इस जीत पर जगह-जगह पटाखे फोड़े गए। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल, इंदौर समेत सभी शहरों में जश्न मनाया गया। वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, पूर्व सीएम कमलनाथ, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष समेत तमाम दिग्गज नेताओं ने बधाई दी है। जानिए कहां पर किस तरह जीत का जश्न मनाया गया और सोशल मीडिया पर किसने किस तरह बधाई दी।
इंदौर में राजवाड़ा पर हजारों की संख्या में पहुंचे क्रिकेट प्रेमी
इंदौर में भारत की जीत पर जश्न मनाया गया। राजवाड़ा पर हजारों की संख्या में क्रिकेट प्रेमी पहुंचे। कई लोगों ने चैंपियंस ट्रॉफी की तरह दिखने वाली ट्रॉफी लहराई। एक दूसरे से गले मिलकर मिठाइयां खिलाई गई।
देपालपुर में विधायक ने बांटी रबड़ी
देपालपुर में विधायक मनोज पटेल ने अपने समर्थकों के साथ जमकर आतिशबाजी करते हुए जश्न मनाया। इतना ही नहीं, उन्होंने सभी का मुंह मीठा कराते हुए अपने हाथों से रबड़ी भी बांटी। विधायक मनोज पटेल देपालपुर में अपने समर्थकों के साथ मैच के दौरान टीवी पर निगाहे जमाए दिखे ओर पूरे समय भारत की टीम की जीत को लेकर उत्साहित दिखे।


Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H