Kobra Drink Water Video: प्यास से तड़प रहे ‘सांपों के राजा’ ने बोतल से पिया पानी, प्यास बुझते ही कोबरा में आई फुर्ती

अमित पवार, बैतूल। Kobra Drink Water Video: सांपों की प्रजाति में कोबरा सबसे खतरनाक माना जाता है। फुर्तीले होने के साथ ही यह काफी जहरीला होता है। कहा जाता है कि इसका काटा पानी भी नहीं मांगता है। लेकिन गर्मी इंसान हो या फिर सांप, प्यास हर किसी को लगती है। इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां प्यास लगते ही एक कोबरा सांप बोतल से पानी पीने लगा।
दरअसल, पूरा मामला बैतूल के दभेरी गांव का है। यहां एक 5 फीट लंबा कोबरा सांप मकान के आंगन में छिपकर बैठ गया था। जिसे देखते ही घर वाले सहम गए। जिसके बाद उन्होंने सर्प मित्र को फोन किया। सांप होने की खबर मिलते ही स्नैक हैंडलर मौके पर पहुंचा और कोबरा का सुरक्षित रेस्क्यू किया।
रेस्क्यू के दौरान कोबरा सुस्त नजर आ रहा था। जिसके बाद स्नैक हैंडलर ने उसे बोतल से पानी पिलाया। पानी गटकने के बाद सांप में बेहद फुर्ती आ गई। इसके बाद सर्पमित्र ने उसे एक डिब्बे में बंद कर जंगल में सुरक्षित रिलीज किया। बता दें कि गर्मी के दिनो में सांप घर आंगन के ठंडे कोने में आकर छिप जाते हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H