तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में हादसाः महाराष्ट्र के दो सगे भाई नर्मदा में डूबे, नाविकों ने एक को बचाया, एक की मौत

इमरान खान, खंडवा। मध्यप्रदेश के तीर्थनगरी ओंकारेश्वर (pilgrimage city of Omkareshwar) में बड़ा हादसा हो गया। नर्मदा नदी (Narmada river) में दो सगे भाई डूब गए। हादसे के बाद नाविकों ने एक भाई को बचा लिया, जबकि दूसरे ने दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
7 मार्च महाकाल आरती: भगवान महाकाल का ड्रायफ्रूट और आभूषणों से दिव्य श्रृंगार,
बताया जाता है कि दोनों भाई महाराष्ट्र के यवतमाल से ओंकारेश्वर दर्शन के लिए आए हुए थे। इस दौरान नदी में नहाने उतरे और गहरे पानी में चले गए। दोनों को डूबता देख आसपास के नाविक मदद के लिए पहुंचे। नाविकों ने एक भाई ने बचा लिया जबकि दूसरे ने दम तोड़ दिया। मांधाता पुलिस ने एक का शव बरामद कर आगे की कार्यवाही कर रही है। दोनों सगे भाई किसके साथ और कब आए थे इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस ने परिजनों को हादसे में मौत की सूचना भेज दी है।
15 मार्च से तीन दिवसीय महादेव की होलीः पंडित प्रदीप मिश्रा के साथ लाखों भक्त सीहोर में खेलेंगे होली
MP Weather: मध्य प्रदेश में फिर लौटी सर्दी, मार्च के महीने में पड़ रही ठंडी, 9 शहरों में रात
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H