BHOPAL NEWS – समर्थन मूल्य पर चने की बिक्री के लिए रजिस्ट्रेशन का लास्ट चांस
किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप एवं भारत सरकार की प्राईस सपोर्ट स्कीम योजना अंतर्गत विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य 5650 प्रति क्विंटल रूपए पर चने की खरीदी के लिये किसान पंजीयन 20 फरवरी से शुरू हो गया है, जो 10 मार्च 2025 तक किया जायेगा। किसानों के लिए रजिस्ट्रेशन का अब आखरी मौका है।
चने की बिक्री के लिए रजिस्ट्रेशन कहां पर करवाएं
किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग उप संचालक श्रीमति सुमन प्रसाद ने किसानों से अपील की है कि पंजीयन की नि:शुल्क व्यवस्था के लिए स्वंय के मोबाईल नंबर, ग्राम पंचायत या जनपद पंचायत या तहसील कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्रों एवं पूर्व वर्ष की भांति सहकारी समितियों, एफपीओ. एवं एफपीसी शुल्क 50 रूपए के साथ एमपी ऑनलाईन कियोस्क एवं कॉमन सर्विस सेंटर, पर लोक सेवा केन्द्रों एवं निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित सायबर कैफे पर भी कराये जा सकते है। किसान अपनी उपज का पंजीयन कराने से पहले आधार नंबर से बैंक खाता एवं मोबाईल नंबर को आवश्यक रूप से लिंक करा लें। किसान के परिवार में जिन सदस्यों के नाम भूमि है वे सभी अपना पृथक-पृथक पंजीयन कराए। किसान की भूमि यदि अन्य जिले में है तो उस जिले में पंजीयन कराया जायेगा। जिले में अलग-अलग स्थानों पर भूमि होने पर एक ही केन्द्र पर सभी भूमियों का पंजीयन होगा।
उन्होंने किसानों से अपील की है कि 10 मार्च 2025 तक अनिवार्य रूप से पंजीयन कराये। निर्धारित समयावधि के पश्चात् पंजीयन किया जाना संभव नहीं होगा। ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, तहसील कार्यालय में स्थापित सुविधा केन्द्र एमपी किसान एप पर पंजीयन की निःशुल्क व्यवस्था की गई है एवं एमपी ऑनलाइन कियोस्क, सर्विस सेंटर, लोक सेवा केन्द्र, निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर फैके पर पंजीयन की स:शुल्क 50 रूपये प्रति पंजीयन की व्यवस्था की गई है।
मध्य प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।