UMANG SINGHAR के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में SLP, सोनिया भारद्वाज की मौत का मामला
मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस पार्टी के प्रतिष्ठित विधायक उमंग सिंघार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में स्पेशल लीव पिटिशन दाखिल की गई है। मामला सोनिया भारद्वाज की संदिग्ध मृत्यु का है। भोपाल स्थित सरकारी आवास के बेडरूम में सोनिया की लाश मिली थी। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने इस मामले में दर्ज की गई FIR को निरस्त कर दिया था।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के बेडरूम से सोनिया की डेड बॉडी मिली थी
दिनांक 16 मई 2021 को, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के राजधानी भोपाल स्थित सरकारी आवास के बेडरूम में एक महिला का शव मिला था। इस शव की पहचान सोनिया भारद्वाज के रूप में की गई। वे उमंग सिंघार की लिव इन पार्टनर थीं। पुलिस ने तब उमंग सिंघार के विरुद्ध आईपीसी की धारा 306 (आत्महत्या के लिए मजबूर करने) के तहत केस दर्ज किया गया था। याचिकाकर्ता प्रतिमा मुदगल का आरोप है कि तब उमंग सिंघार के एक परिचित अधिकारी ने हत्या को सुसाइड का केस बनाने में सहायता की थी।
मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने मामला निरस्त कर दिया था
पुलिस में मामला दर्ज होने के बाद केस ट्रायल के लिए पहुंच गया। इसी बीच एफआईआर निरस्त करने के लिए हाईकोर्ट जबलपुर में अपील की गई। कोर्ट ने सुनवाई के बाद 5 जनवरी 2022 को एफआईआर निरस्त करने के आदेश दिए। याचिकाकर्ता ने इसी आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर की है।
भोपाल से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।