निवाड़ी में पोल से टकाराई तेज रफ्तार कार, एक की मौत, श्योपुर में ऑटो सवार 3 युवक नहर में गिरे, विधायक ने पहुंचाया अस्पताल
मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में तेज रफ्तार कार बिजली पोल से टकरा गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। इधर, श्योपुर जिले में सवारियों से भरा ऑटो अनियंत्रित होकर नहर में गिर गया। मौके पर मौजूद लोगों ने कूदकर सभी यात्री को बाहर निकाला।
तेज रफ्तार कार बिजली पोल से टकाराई
धमेंद्र यादव, निवाड़ी। जिले के पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र के गतारा गांव के पास तेज रफ्तार कार बिजली पोल से टकरा गई। इस कार में दो सगे भाई सवार थे, जिसमें से छोटे भाई आयुष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पृथ्वीपुर में भर्ती करवाया। फिलहाल, पुलिस मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। वहीं इस घटना के बाद परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है।
पारिवारिक विवाद में चली कुल्हाड़ी: पुरुषों ने महिलाओं पर किया हमला, 3 घायल
ऑटो सवार तीन युवक नहर में गिरे
आरिफ कुरैशी, श्योपुर। शहर से सटे सलापुरा गांव के पास चंबल नहर में ऑटो अनियंत्रित गिर गया, जिससे ऑटो सवार तीन युवक नहर में डूबने लगे। जबकि ड्राइवर तैरकर बाहर निकल गया। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने नहर में कूदकर तीनों युवकों की जान बचाई। तभी वहां से कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल गुजर रहे थे और उन्होंने तीनों युवकों अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका इलाज जारी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H