GWALIOR, BHOPAL to INDORE स्पेशल जनरल ट्रेन, रेलवे भर्ती परीक्षा के लिए


रेल प्रशासन द्वारा रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित कंप्यूटर आधारित परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु ग्वालियर से इंदौर एवं इंदौर से ग्वालियर के बीच परीक्षा विशेष अनारक्षित ट्रेन चलाई जा रही है। यह ट्रेन भोपाल मंडल के बीना एवं संत हिरदाराम नगर स्टेशनों पर ठहराव के साथ संचालित होगी।

गाड़ी संख्या 01825 ग्वालियर–इंदौर परीक्षा विशेष ट्रेन

गाड़ी संख्या 01825 ग्वालियर–इंदौर परीक्षा विशेष ट्रेन दिनांक 01 मार्च से 11 मार्च 2025 एवं 16 मार्च, 17 मार्च 2025 को ग्वालियर स्टेशन से दोपहर 13.00 बजे प्रस्थान कर, शाम 17.00 बजे बीना, रात 19.30 बजे संत हिरदाराम नगर और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन 02.00 बजे इंदौर स्टेशन पहुंचेगी। 

गाड़ी संख्या 01826 इंदौर–ग्वालियर परीक्षा विशेष ट्रेन 

गाड़ी संख्या 01826 इंदौर–ग्वालियर परीक्षा विशेष ट्रेन दिनांक 02 मार्च से 12 मार्च 2025 एवं 17 मार्च, 18 मार्च 2025 को इंदौर स्टेशन से शाम 19.00 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 00.15 बजे संत हिरदाराम नगर, सुबह 03.00 बजे बीना एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए सुबह 10.15 बजे ग्वालियर स्टेशन पहुंचेगी। 

RRB EXAM SPECIAL TRAIN – ग्वालियर से भोपाल होते हुए इंदौर ट्रेन के स्टॉपेज

इस विशेष ट्रेन का ठहराव  ग्वालियर, दतिया, वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, ललितपुर, बीना, संत हिरदाराम नगर (भोपाल), उज्जैन, इंदौर पर होगा। कोच संरचना: इस विशेष ट्रेन में 12 सामान्य श्रेणी डिब्बों सहित कुल 14 डिब्बे होंगे। यात्रियों से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें। 

विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *