स्वास्थ्य विभाग का अमानवीय चेहरा! गर्भवती ने एंबुलेंस में दिया बच्चे को जन्म, हॉस्पिटल पहुंचते ही ड्राइवर ने परिजनों से धुलवाया वाहन, Video


तनवीर खान, मैहर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मैहर (Maihar) से वायरल (Viral) हो रहे वीडियो (Video) ने स्वास्थ्य विभाग (Health Department) में हड़कंप मचा दिया है। अमरपाटन सिविल अस्पताल (Civil Hospital Amarpatan) में एक गर्भवती महिला को 108 एंबुलेंस से लाया गया, जहां रास्ते में ही उसका प्रसव हो गया। इसके बाद जो हुआ, उसने सभी को हैरान कर दिया। दरअसल, मरीज के परिजन अस्पताल परिसर में एंबुलेंस साफ करते नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में नजर आ रही यह महिला कोई सफाईकर्मी नहीं, बल्कि मरीज की परिजन है।

पंचायत भवन में बैठे शख्स को मारी गोलीः मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर लगाया जाम, आरोपियों के घर बुलडोजर चलाने की मांग, थाना प्रभारी लाइन अटैच

क्या है मामला
घटना अमरपाटन ब्लॉक के पगरा गांव में अमरपाटन सिविल अस्पताल की है। जहां अस्पताल प्रशासन की लापरवाही ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। जहां रजनीश कोल की गर्भवती पत्नी ममता कोल को गुरुवार दोपहर प्रसव पीड़ा के चलते 108 एम्बुलेंस (क्रमांक CG 04 NZ 1305) से सिविल अस्पताल लाया जा रहा था। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में ममता ने बच्चे को जन्म दे दिया। जच्चा-बच्चा को सुरक्षित अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। लेकिन इसके बाद जो हुआ, उसने सबको चौंका दिया। एम्बुलेंस चालक ने परिजनों से वाहन की सफाई करने को कह दिया। मजबूरी में महिला के परिजन अस्पताल परिसर में लगे नल से पानी भरकर एम्बुलेंस धोने लगे।

15 मार्च से MSP पर होगी धान खरीदी: मंत्री बोले- किसानों को असुविधा से बचाने सरकार ने लिया निर्णय, 175 रुपए बोनस देगी MP सरकार

स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। अस्पताल प्रशासन की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। यह घटना बताती है कि स्वास्थ्य सेवाओं के दावों और जमीनी हकीकत में कितना अंतर है। जहां एक तरफ सरकार मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने की बात करती है, वहीं इस तरह की घटनाएं उन दावों की पोल खोल देती है। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या इस मामले में कोई कार्रवाई होती है या फिर यह मामला भी अन्य मामलों की तरह ठंडे बस्ते में चला जाएगा।

जिले के सीएमएचओ एल के तिवारी ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर सुपरवाइजर और एंबुलेंस चालक को निलंबन का प्रस्ताव का पत्र भेजा है। मध्य प्रदेश से वेंडर प्रक्रिया के तहत ठेकेदार को भी इस बारे में पत्र जारी किया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *