MP Morning News: CM डॉ. मोहन का बालाघाट दौरा, आज से गेहूं खरीदी की शुरुआत, 2600 रुपए प्रति क्विंटल में खरीदेगी सरकार, भोपाल में डामर की सड़क पर नहीं होगा होलिका दहन

राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। MP Morning News : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज बालाघाट दौरे पर रहेंगे। सीएम यहां 2 कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सबसे पहले मुख्यमंत्री बालाघाट मुख्यालय में रेंजर कॉलेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। जहां 2700 से अधिक दिव्यांगों को उपकरण वितरित करेंगे। सभी कोबस व रेल्वे पास की सुविधा भी दी जाएगी।
किसान सम्मेलन समेत इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव इसके बाद किसान सम्मेलन में शामिल होंगे। साथ ही हॉकी एस्ट्रो टर्फ मैदान और सीएम राइज स्कूल भवन का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद सीएम लांजी जाएंगे, जहां कोटेश्वर धाम महोत्सव में शामिल होंगे। वीरांगना अवंती बाई लोधी, भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके बाद जनसभा लेंगे।
गेहूं उपार्जन का सरकारी शुभ मुहूर्त आज से
एमपी सरकार आज से समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदेगी। पहले दिन भोपाल, इंदौर, उज्जैन नर्मदापुरम संभागों में खरीदी होगी। शेष संभागों में 17 मार्च से खरीदी की जाएगी। बता दें कि समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए करीब 3 लाख किसानों ने पंजीयन कराया है।
2600 रुपए प्रति क्विंटल की दर से गेहूं खरीदेगी एमपी सरकार
सरकार ने 80 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदने का टारगेट तय किया है। प्रदेश में 3600 खरीदी केंद्र बनाए गए हैं। केंद्र सरकार ने समर्थन मूल्य 2425 रुपए प्रति क्विंटल तय किया है। वहीं एमपी सरकार 2600 रुपए प्रति क्विंटल की दर से गेहूं खरीदेगी। सोमवार से शुक्रवार तक सुबह आठ से रात आठ बजे तक खरीदी होगी।
भोपाल में डामर की सड़क पर नहीं होगा होलिका दहन
राजधानी भोपाल में डामर की सड़क पर होलिका दहन नहीं होगा। नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने निगम आयुक्त को इसे लेकर पत्र लिखा है। पत्र में डामर की सड़क पर होलिका दहन प्रतिबंधित किए जाने के आदेश जारी करने के निर्देश दिए हैं। सड़क की जगह अन्य किसी स्थान पर होलिका दहन करने की मांग की है। उनका कहना है कि होलिका दहन से करोड़ों की राशि से बनी सड़कें क्षतिग्रस्त होती हैं। बता दें कि 13 मार्च को होलिका दहन है।]
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H