ये तो चमत्कार ही हो गया… नीम के पेड़ से निकल रहा दूध! उमड़ पड़ी लोगों की भीड़, कर रहे पूजा-पाठ, देखें VIDEO

रवि रायकवार, दतिया. मध्य प्रदेश के दतिया जिले से अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां एक नीम के पेड़ दूध जैसा सफेद तरल पदार्थ निकल रहा है. जिसे देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे रहे हैं और इस चमत्कार मानकर पेड़ की पूजा-पाठ भी शुरू कर दिया है.
दरअसल, यह मामला जखौरिया ग्राम का है. जहां एक खेत में नीम के पेड़ से दूध जैसा सफेद तरल पदार्थ निकल रहा है. पेड़ से रिस रहे पदार्थ को भरने के लिए ग्रामीणों ने पेड़ पर बोतलें और बर्तन लगा दिए हैं. बताया जा रहा है कि पेड़ से ये तरल पदार्थ कल रात से रिस रहा है. कल महाशिवरात्रि था, इसलिए ग्रामीण इसे भगवान शिव का चमत्कार मान रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- कोई खेत में भागा तो कोई पानी में कूदा… हवन के धुएं से भड़की मधुमक्खियों ने जमकर मचाया तांडव, एक की मौत, 10 से ज्यादा घायल
इसे भी पढ़ें- कोर्ट की गैलरी में कुटाई: रेलवेकर्मी ने वकील को जमकर पीटा, अब आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज, ये है पूरा मामला
वैज्ञानिकों के अनुसार, यह घटना एक फिजीयोलॉजिकल प्रक्रिया हो सकती है. जो पेड़ के स्वास्थ्य या किसी बाहरी कारण जैसे वायरस, बैक्टीरिया या किसी प्रकार के संक्रमण के कारण हो रही है. पेड़ में किसी प्रकार का संक्रमण या हार्मोनल बदलाव इसे प्रभावित कर सकता है. जिसके कारण तरल पदार्थ रिसने लगता है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H