एक मोदी जिम्बाब्वे में, एक मोदी जी हमारे यहां… प्रवासी भारतीय समिट में CM डॉ मोहन, GIS मेहमानों के साथ महाकालेश्वर के किए दर्शन, निवेश के लिए किया आमंत्रित


भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव प्रवासी भारतीय समिट में पहुंचे। जहां उन्होंने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आए मेहमानों के साथ वर्चुअल रियलिटी के जरिए भगवान महाकालेश्वर के दर्शन किए। वहीं उन्होंने कहा कि आप सभी के माध्यम से हम विदेशों में भी लगाव महसूस करते हैं।

मंगलवार को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे सेशन का आगाज हो चुका हैं। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव प्रवासी मध्य प्रदेश समिट में पहुंचे। जहां उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सत्र की शुरुआत महाकालेश्वर के दर्शन से हुई है तो इससे अच्छी और क्या बात हो सकती है। भस्म आरती के माध्यम से जन्म और मृत्यु को समझते हो। महाकालेश्वर के दर्शन मतलब जन्म और मृत्यु तक का रास्ता पूरा करना है।

ये भी पढ़ें Global Investor Summit Live: दूसरे दिन का सेशन शुरू, भोपाल-इंदौर में मेट्रोपॉलिटन सिटी की अवधारणा लागू, CM डॉ मोहन ने किया ऐलान

सीएम डॉ मोहन ने कहा कि दो कारण से हमारा और आपका संबंध और मजबूत होता है, अपने देश की एंटीक ताकत की लगाव हम आपके माध्यम से वहां भी महसूस करते है। हमारी बहन जब लंदन में मेयर बनती है तो उसके पटाखे मध्य प्रदेश में फूटते हुए भी आनंद आता है। हमारे अपने मोदी जी अगर जिम्बाब्वे में मंत्री बनते है तो उसका आनंद भी आता है। एक मोदी वहां एक मोदी हमारे यहां, यहीं हमारे लिए आनंद की बात है। कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना आशीर्वाद देते हुए इस GIS समिट का शुभांरभ किया। वहीं मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश प्रवासी भारतीयों को प्रदेश के उद्योग, स्टार्ट-अप, पर्यटन, शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में सहभागिता के लिए आमंत्रित किया है।

ये भी पढ़ें MP में ‘निवेश’ का ‘महाकुंभ’: CM डॉ मोहन ने कहा- दूसरे दिन भी जुड़ेगा विकास का नया अध्याय, राज्य मंत्री प्रतिमा बोलीं- आज नगरीय विकास क्षेत्र में आएगा बड़ा निवेश

आपको बता दें कि भोपाल में पहली बार आयोजित होने जा रहे “इन्वेस्ट मध्यप्रदेश – ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025” में पहली बार “प्रवासी मध्यप्रदेश समिट” का आयोजन हुआ। यह समिट न केवल राज्य की आर्थिक प्रगति में प्रवासी भारतीयों की भागीदारी सुनिश्चित करेगा, बल्कि मध्यप्रदेश को वैश्विक निवेश का प्रमुख केंद्र बनाने की दिशा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *