ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आए मेहमानों को मिलेगी इंडियन मोनालिसा, शालभंजिका की प्रतिकृति और बदरवास जैकेट, खास तोहफा लेकर जाएंगे उद्योगपति


भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आए मेहमानों को विशेष तोहफा दिया जाएगा। GIS में पहुंचे सभी उद्योगपति एक विशेष यादें लेकर विदा होंगे। देश विदेश के मेहमानों को सरकार की तरफ से इंडियन मोनालिसा कहीं जाने वाली “शाल-भंजिका” की पत्थर की प्रतिकृति भेंट की जाएगी। जिसकी मंद मंद मुस्कान सभी मेहमानों के दिल में एमपी की छवि को हमेशा हमेशा के लिए अंकित कर देगी। साथ ही बदरवास जैकेट भी दी जाएगी।

एमएसएमई आयुक्त दिलीप कुमार ने बताया कि समिट सत्र में शामिल होने वाले देश-विदेश के मेहमानों को खास उपहार दिया जाएगा। मेहमानों को मध्यप्रदेश शासन की ‘एक ज़िला-एक उत्पाद’ पहल अंतर्गत सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग की ओर से चयनित ज़िला ग्वालियर का गौड़क गुरकान वाली शालभंजिका की प्रतिकृति दी जाएगी। साथ ही शिवपुरी जिले का बदरवास जैकेट भी भेंट स्वरूप प्रदान किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: GIS से ग्वालियर का जुड़ेगा कनेक्शन: उद्योगपति विशेष यादें लेकर होंगे विदा, मेहमानों को भेंट किया जाएगा यह खास तोहफा

दिलीप कुमार ने शालभंजिका के बारे में बताया कि 10वीं शताब्दी की यह पाषाण प्रतिमा विदिशा के पास ग्यारसपुर गांव में खुदाई के दौरान मिली थी। देशभर में ख्यात यह शलभंजिका अनमोल है। मूर्ति में महिला के चेहरे पर अद्वितीय मुस्कान के कारण इसे इंडियन मोनालिसा कहा जाता है। साथ ही इसे वृक्ष देवी भी कहा गया है। यह खंडित प्रतिमा ग्वालियर की गुजरी महल संग्रहालय में संरक्षित है।

एमएसएमई आयुक्त ने बताया कि शालभंजिका की मंद-मंद मुस्कान समिट में पधारे सभी मेहमानों के दिल में एमपी की छवि को हमेशा के लिए अंकित कर देगी। राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त अंतर्राष्ट्रीय मूर्तिकार दीपक विश्वकर्मा की 15 सदस्यीय टीम 70 प्रतिकृतियों का निर्माण करने में जुटी। इसे ग्वालियर के रीजनल मार्ट एंड क्राफ्ट डिजाइन सेंटर में ग्वालियर मिंटस्टोन से बनाई गई।

ये भी पढ़ें: GIS में आए डेलीगेट्स को मिला भगवान महाकाल का प्रसाद, वर्चुअल रियलिटी से की ओरछा-सांची और खजुराहो की सैर, एमपी पर्यटन की मेहमान नवाजी का ले रहे लुत्फ

बदरवास जैकेट शिवपुरी जिले की समृद्ध कारीगरी और मेहनतकश लोगों की लगन का प्रतीक है। यह सिर्फ एक परिधान नहीं, बल्कि एक ऐसी परंपरा है जो वर्षों से सैकड़ों परिवारों को रोजगार और आत्मनिर्भरता प्रदान कर रही है। बदरवास में जैकेट निर्माण की शुरुआत छोटे स्तर पर स्थानीय कारीगरों और स्वयं सहायता समूहों द्वारा की गई थी। धीरे-धीरे यह एक प्रमुख व्यवसाय बन गया, जिसमें आज 40 उद्यमी और 486 स्व-सहायता समूह सक्रिय रूप से कार्यरत हैं। देशभर के व्यापारी इस जैकेट को सीधे बदरवास से खरीदना पसंद करते हैं। यह जैकेट बदरवास के मेहनतकश कारीगरों की उत्कृष्ट शिल्पकला और उनके समर्पण का प्रतीक है। यह अनूठा उपहार मेहमानों को न केवल आपको सर्दियों में गर्माहट देगा, बल्कि बदरवास की समृद्ध विरासत से भी जोड़े रखेगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *