मध्य प्रदेश में Breakfast, बिहार में Lunch और असम में Dinner… 24 घंटे के अंदर तीन राज्यों में पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, जानें तीनों राज्यों को प्रधानमंत्री से क्या मिला


PM Modi MP-Bihar And Assam Visit: पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने पिछले 24 घंटे में तीन राज्यों का दौरा किया। इस मैराथन दाैरे में उन्होंने 24 फरवरी की सुबह का नाश्ता (Breakfast) मध्य प्रदेश में, दोपहर का लंच (Lunch) बिहार में और रात का डिनर (Dinner) असम में खाया। प्रधानमंत्री दौरे की शुरुआत मध्य प्रदेश से की। यहां पीएम मोदी ने भोपाल में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का उद्घाटन किया। पीएम ने राज्य की 18 से अधिक नई नीतियों का अनावरण किया। इसके बाद पीएम मोदी बिहार पहुंचे। भागलपुर में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ एक जनसभा में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी की। साथ ही पीएम मोदी ने इस दौरान विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया। मोदी सोमवार शाम को असम के दौरे पर पहुंचे. यहां गुवाहाटी एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वह सरुसजाई स्टेडियम में आयोजित ‘झुमोइर बिनंदिनी 2025’ कार्यक्रम में शामिल हुए।

‘ब्राह्मण की बेटी हूं…’, BJP के हिंदू कार्ड पर CM ममता बनर्जी ने जाति कार्ड फेंका, टीएमसी और आतंकवादियों के बीच संबंध को साबित करने की चुनौती दी

आइए प्रधानमंत्री मोदी के तीन राज्यों में मैराथन दौरे को विस्तृत में जानते हैं। साथ ही जानते हैं कि पीएम मोदी के तीन राज्यों के दौरे से उन राज्यों को क्य़ा मिलाः-

फिलीपींस की दुल्हनियाः Philippines की महिला को भाया ‘झारखंडी दूल्हा’, नहीं माने परिजन तो ऐसे रचाया ब्याह, दिलचस्प है दोनों की प्रेम कहानी

प्रधानमंत्री का मध्य प्रदेश दौरा

प्रधानमंत्री मोदी 24 फरवरी को अपने मैराथन दौरे की शुरुआत मध्य प्रदेश के दौरे से की। पीएम मोदी भोपाल में आयोजित वैश्विक सम्मेलन ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2025 की शुरुआत की। दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश के विकास के लिए 18 नई नीतियां लॉन्च कीं। 

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजाभोज की पावन नगरी में आप सबका स्वागत करना मेरे लिए गर्व की बात है। यहां अलग-अलग सेक्टर के साथी आए हुए हैं। विकसित मध्यप्रदेश से विकसित भारत के इस भव्य आयोजन के लिए मैं मुख्यमंत्री मोहन यादव और उनकी पूरी टीम को बधाई देता हूं। भारत के इतिहास में ऐसा अवसर पहली बार आया है, जब दुनिया भारत को लेकर आशान्वित है। पूरी दुनिया में सामान्यजन हो, एक्सपर्ट हो या संस्थाएं हों, सभी को भारत से बहुत आशाएं हैं। पिछले कुछ हफ्तों में जो कमेंट्स आए हैं, वो भारत में हर निवेशक का उत्साह बढ़ाएंगे। विश्व बैंक ने कहा है कि भारत आने वाले वर्षों में ऐसे ही तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना रहेगा

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में 300 से ज्यादा इंडस्ट्री जोन हैं। आप सभी के लिए यहां निवेश की अपार संभावनाएं हैं। हम जल संरक्षण को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। हाल में 45 हजार करोड़ के केन-बेतवा लिंक प्रोजेक्ट की आधार शिला रखी गई है। 10 लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई क्षमता बढ़ेगी। प्रदेश में कपड़ा उद्योग और फूड प्रोसेसिंग सेक्टर बढ़ेगा। डबल इंजन सरकार में प्रदेश की विकास दर को नई ऊंचाई मिलेगी।

ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में देश के प्रमुख उद्योगपतियों अदानी समूह के अध्यक्ष गौतम अदानी, गोदरेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष और एमडी नादिर गोदरेज, रसना प्राइवेट लिमिटेड समूह के अध्यक्ष पिरुज खंबाटा, भारत फोर्ज लिमिटेड के अध्यक्ष और एमडी बाबा एन कल्याणी, सन फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड के हेड ऑफ ग्लोबल ऑपरेशंस राहुल अवस्थी और एसीसी लिमिटेड के सीईओ नीरज अखौरी ने हिस्सा लिया।

PM Kisan: पीएम मोदी ने सुबह-सुबह किसानों को दी गुड न्यूज, बोले- साढ़े तीन लाख करोड़ रुपए खाते में पहुंच चुके हैं

एमपी के बाद बिहार के दौरे पर पहुंचे मोदी

मध्य प्रदेश दौरा खत्म करने के बाद दोपहर में प्रधानमंत्री मोदी बिहार के दौरे पर पहुंचे। भागलपुर में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ एक जनसभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी किय़ा। इसके तहत करीब 22 हजार करोड़ रुपये की राशि 9.8 करोड़ किसानों के खाते में भेजी गई। इसमें बिहार के किसानों के खाते में लगभग 1,600 करोड़ रुपये की राशि डाली गई।

इस अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने अंगिका भाषा में लोगों को प्रणाम किया। उन्होंने कहा कि मैं शहीद तिलका मांझी की धरती को नमन करता हूं। बाबा अजगैबीनाथ के आशीष वाले इस धरती पर आना मेरा सौभाग्य है। पीएम ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लाडला सीएम बताते हुए उनका स्वागत किया। आज देश के करोड़ों किसानों के खाते में पैसे पहुंचे हैं। किसान सम्मान निधि की किस्त जारी की गई है। आज बिहार के 75 लाख के अधिक परिवार के किसानों के खाते में 1600 सौ करोड़ से अधिक रुपये दिए गए। हर किसान के खाते में किसान निधि की किस्त एक क्लिक पर गई है। एनडीए सरकार चाहे केंद्र में हो या फिर या फिर बिहार में हो, किसान कल्याण हमारी पहली प्राथमिकता है। बीते दशक में हमने पूरी शक्ति से काम किया है। 

पीएम नरेंद्र मोदी ने लालू परिवार हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग पशुओं का चारा खा सकते हैं। वह कभी भी परिस्थितियों को बदल नहीं सकते हैं। एनडीए सरकार ने इसे बदला है। पहले यूरिया के लिए किसान लाठी खाता था। यूरिया की कालाबाजारी होती थी। आज देखिए किसानों को पर्याप्त खाद मिलती है। हमने तो कोरोना काल में भी किसानों को खाद की कमी नहीं होने। आप कल्पना कीजिए अगर एनडीए सरकार न होती तो क्या होता? अगर एनडीए सरकार नहीं होती तो आज भी हमारे किसानों को खाद के लिए लाठियां खानी पड़ती। आज भी बरौनी कारखाना बंद रहता है। जो खाद की बोरी विदेशों में 3000 रुपये में मिलती है। एनडीए सरकार 300 रुपये से कम में खाद की बोरी दे रही है।

पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया के देशों में तसर सिल्क की डिमांड बढ़ रही है। एनडीए सरकार रेशम उद्योग को बढ़ावा देने के लिए काफी जोर दे रही है। कई प्रोजेक्ट पर काम भी कर रही है। इससे भागलपुर के बुनकरों को काफी फायदा मिलेगा। उनके उत्पाद दुनिया के कोने-कोने में जाएंगे। बिहार में कई जगहों पर पुल नहीं होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए हमलोगों कई पुल बनवा रहे हैं। भागलपुर में गंगा नदी पर 1100 करोड़ की लागत से पुल बनवाए जा रहे हैं। बिहार में बाढ़ से काफी नुकसान होता है। इसके लिए हमने बजट में राशि दी है। 

एकनाथ शिंदे बोले- मुझे हल्के में मत लेना, क्या CM फडणवीस को धमकी दे रहे; अजित पवार भी बोले- शिंदे ने किसे टारगेट किया ये साफ नहीं, महाराष्ट्र में उठा सियासी तूफान

शाम में असम पहुंचे मोदी

बिहार के बाद पीएम मोदी सोमवार शाम को असम के दौरे पर पहुंचे। यहां गुवाहाटी एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वह सरुसजाई स्टेडियम में आयोजित ‘झुमोइर बिनंदिनी 2025’ कार्यक्रम में शामिल हुए।स्टेडियम में, प्रधानमंत्री मोदी ने चाय की बागवानी से जुड़े जनजाति समुदाय के लगभग 9,000 कलाकारों द्वारा झुमुर नृत्य का प्रदर्शन देखा। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी पीएम मोदी को राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और पारंपरिक कला से जुड़े उपहार भेंट किए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एडवांटेज असम 2.0 शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम में कई केंद्रीय मंत्री, वैश्विक उद्योग जगत के दिग्गज, भारत में विदेशी मिशनों के प्रमुख सहित कई छात्र-छात्राएं मौजूद रहेंगे। एडवांटेज असम 2.0: निवेश और बुनियादी ढांचा शिखर सम्मेलन 2025 की मेजबानी के लिए असम सरकार ने तैयारी पूरी कर ली है। दो दिवसीय शिखर सम्मेलन 25-26 फरवरी, 2025 को गुवाहाटी के खानापारा स्थित वेटरनरी कॉलेज फील्ड में होगा।

61 देशों के राजदूत भी असम में मौजूद
एडवांटेज असम 2.0 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 61 देशों के राजदूत भी असम में मौजूद हैं। वे रविवार को असम पहुंचे थे। जिसके बाद अलग-अलग देशों के राजदूतों ने सोमवार को काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान का दौरा किया। विदेश मंत्री एस जयशंकर इस यात्रा के लिए राजदूतों के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं।

पाकिस्तान का होगा बंटवाराः दो नये मुल्क बनाने की तैयारी शुरू, भारत को तोड़ने का सपना देखने वाले पीएम शहबाज के सामने अब अपने मुल्क को बचाने की चुनौती

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *