MP TOP NEWS TODAY: PM मोदी ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का किया आगाज, पहले दिन 9 MOU पर हुए साइन, सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत, इंदौर पहुंचीं इंग्लैंड की महापौर, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें


MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज सोमवार 24 फरवरी को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

Global Investors Summit 2025: पहले दिन 9 MOU पर हुए साइन

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में अब तक 9 एमओयू साइन हुए हैं। प्रदेश में निवेश को लेकर उद्योगपतियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा हैं। अदाणी ग्रुप, रिलायंस, अवाडा समेत कई बड़ी कंपनियों निवेश कर रही है। आइए जानते हैं अब तक किसने कितने करोड़ का निवेश किया है. पढ़ें पूरी खबर

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में PM Modi बोले- INDIA बना रहेगा फास्टेस्ट ग्रोइंग इकोनॉमी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के उद्घाटन के दौरान देश को लेकर भी प्रमुख बात कहीं हैं। उन्होंने बताया कि वर्ल्ड बैंक ने कहा है कि भारत आने वाले सालों में ऐसे ही दुनिया की फास्टेस्ट ग्रोइंग इकोनॉमी बना रहेगा। यूएन की एक संस्था ने कहा है कि जहां कई देश सिर्फ बातें करते हैं, वहीं भारत नतीजे लाकर दिखाता है। एक रिपोर्ट में बताया है कि ग्लोबल एयरो स्पेस के लिए भारत कैसे एक बेहतरीन सप्लाई चेन के रूप में उभर रहा है। पढ़ें पूरी खबर

Global Investors Summit: CM डॉ. मोहन यादव ने उद्योगपतियों से की वन-टू-वन चर्चा

भोपाल. राजधानी भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में आयोजित समिट की शुरुआत की. इसके साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का देश-विदेश के उद्योगपतियों के साथ वन-टू-वन चर्चा जारी है. वो प्रदेश को व्यावसायिक रूप से मजबूत करने को लेकर उद्योगपतियों डिस्कशन किया. पढ़ें पूरी खबर

सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश के जबलपुर में भीषण सड़क हादसा हो गया. जहां बस और जीप की टक्कर हो गई. हादसे में जीप सवार 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. जबकि अन्य 2 शख्स गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. पढ़ें पूरी खबर

इंदौर पहुंचीं इंग्लैंड की महापौर

इंदौर. इंग्लैंड के बकिंघमशायर में गेरार्ड क्रॉस टाउन काउंसिल की महापौर प्रेरणा भारद्वाज इंदौर पहुंचीं. जहां उन्होंने शहर की सफाई व्यवस्था को समझा. उन्होंने हापौर पुष्यमित्र भार्गव और नगर निगम अधिकारियों के साथ वार्ड-37 की क्लासिक पूर्णिमा पार्क कॉलोनी का निरीक्षण किया. वहीं प्रेरणा भारद्वाज ने कहा कि जनभागीदारी काबिले तारीफ है. पढ़ें पूरी खबर

8 साल की बच्ची से रेप

एमपी के जबलपुर से रेप का मामला सामने आया है. जहां 8 साल की मासूम बच्चे के साथ टीचर ने स्कूल में दरिंदगी की है. दरिंदे ने स्कूल की छुट्टी होने के बाद उसे अपने साथ ले गया और रेप की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता के परिजनों के शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि जिला शिक्षा अधिकारी ने टीचर को सस्पेंड भी कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर

MP भीषण सड़क हादसे में 4 की मौत

 मध्य प्रदेश के भिंड में सोमवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की जान चली गई। यहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसके बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। घटना में 25 लोग घायल हुए है, इनमें से 12 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं गंभीर घायलों को ग्वालियर रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।  पढ़ें पूरी खबर

लड़की के चक्कर में पिट गया मंत्री प्रतिमा बागरी का भतीजा

भोपाल। राजधानी भोपाल में मंत्री प्रतिमा बागरी के भतीजे दीपराज बागरी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। यहां 6 नंबर मार्केट में अरुण गुर्जर नाम के शख्स ने युवक के साथ मारपीट की। बताया जा रहा है कि महिला मित्र से बात नहीं कराने से नाराज अरुण ने दीपराज की पिटाई कर दी। मंत्री का भतीजा CAPT में डॉक्टर है। घटना में युवक के हाथ में चोट आई है। मामला हबीबगंज थाना क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर  

वीडी शर्मा बने संसद की याचिका समिति के सदस्य

भोपाल। मध्य प्रदेश की खजुराहो सीट सेसांसद और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को लोकसभा की याचिका समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है। लोकसभा की 15 सदस्यीय इस महत्वपूर्ण समिति में सीपी जोशी को सभापति बनाया गया है. पढ़ें पूरी खबर

Global Investors Summit: PM मोदी ने मध्यप्रदेश की बताई खूबी, जानें ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्रधानमंत्री की बड़ी बातें…

Global Investors Summit: पीएम मोदी उद्योगपतियों के साथ पहली कतार में बैठे, एमपी की प्रोगेस वॉल और विकास से जुड़ी प्रदर्शनी देखी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *