MP News: AI से राजा भोज और रानी कमलापति की प्रतिमाओं से छेड़छाड़, सामाजिक संगठनों ने की कार्रवाई की मांग


शब्बीर अहमद, भोपाल। सोशल मीडिया (Social Media) में वायरल (Viral) और फॉलोअर्स (followers) बढ़ाने के चक्कर में अब लोग मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी (Capital) की पहचान के साथ खिलवाड़ करने लगे हैं। दरअसल, भोपाल के बड़े तालाब में वीआईपी रोड के किनारे लगी राजा भोज की प्रतिमा और छोटे तालाब पर बने रानी कमलापति घाट पर रानी की प्रतिमा को एडिट कर अपमानजनक रील बना दी।

‘डॉक्टरों की हड़ताल सरकार के लिए चेतावनी’, उमंग सिंघार बोले- इसे तत्परता से हल किया जाए

कभी दौड़ते.., तो कभी मछली पकड़ते दिखे राजा भोज

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इंस्टाग्राम यूजर ‘Nawab e Bhopal’ ने अपने पेज पर AI के माध्यम से राजा भोज और रानी कमलापति की अभद्र रील बनाकर शेयर की है। जिसमें राजा भोज की प्रतिमा कभी स्थल से उतरकर सड़कों पर दौड़ लगाते हुए दिखाई दे रही है, तो कभी प्रतिमा स्थल पर बैठकर राजा भोज को मछली पकड़ते हुए दिखाया जा रहा है। इस रील में गाने भी लगाए गए। आपको जानकर हैरानी होगी कि यूजर ने पेज में कमेंट करने के ऑप्शन भी बंद करके रखे हैं। जिससे लोग रील पर आपत्ति न जताएं।

फूड पॉइजनिंग से मासूम बच्ची की मौतः परिवार के छह लोग बीमार, काली चाय पीने के बाद बिगड़ी तबीयत

संगठनों ने की सख्त कार्रवाई करने की मांग

वहीं सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही रील के विरोध में सामाजिक संगठनों ने सरकार से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने राजा भोज और रानी कमलापति की प्रतिमाओं के साथ छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि, यह हमारी राष्ट्रीय धरोहर है। राजा भोज के द्वारा भोपाल नगर बसाया गया, रानी कमलापति गोंडों की महारानी थी। इनके प्रति हर नागरिक को सम्मान रखना चाहिए। जिन लोगों ने यह छेड़छाड़ की है। उनके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम NSA के तहत कार्रवाई कर जेल की हवा खिलानी चाहिए।

उन्होंने कहा शासन को इस बात की चिंता करनी चाहिए कि इस प्रकार के कृत्य दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं। इन पर लगाम लगाने के लिए कानूनी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही इन अपराधियों का पूरे भोपाल नगर में गधे पर बैठा कर जुलूस निकालना चाहिए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *